UP बोर्ड में 10वीं टॉपर प्राची निगम ने ट्रोलर को दिया ऐसा जवाब, नहीं करेंगे दोबारा बोलने की हिम्मत

Published : Apr 28, 2024, 10:16 AM IST
prachi nigam

सार

कक्षा 10वीं बोर्ड में यूपी से टॉप करने वाली प्राची निगम ने ट्रोलर को करारा जवाब दिया है। ये सुनने के बाद अब कोई उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी नहीं करेगा। 

सीतापुर. यूपी के सीतापुर की प्राची निगम ने 10 वीं बोर्ड की एग्जाम में टॉप किया है। ऐसे में उन्हें बधाई देने वालों की लाइन लग गई। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं। जिन्होंने उनके चेहरे को देखकर उन पर कमेंट्स किये हैं। ऐसे यूजर्स को प्राची ने करारा जवाब दिया है।

98.50 प्रतिशत अंक हासिल

प्राची ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल कर यूपी में टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि से सभी में खुशी की लहर है। जिसके चलते हर यूपी ही नहीं बल्कि देशभर के यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां दे रहे हैं, उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इसी बीच कुछ यूजर्स प्राची के चेहरे पर बाल होने के कारण उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में प्राची ने भी ट्रोलर्स को जवाब दे ही दिया है।

जानिये क्या बोली प्राची

प्राची निगम ने बधाईयां देने वाले यूजर्स को थैंक्स बोला है। लेकिन जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनके बारे में उन्होंने कहा, सूरत और सीरत पर कमेंट करने वालों को भी बधाई, क्योंकि मुझे फर्क नहीं पड़ता आप क्या कह रहे हैं। प्राची ने कहा कि चाणक्य की सूरत को लेकर भी ऐसी ही बातें होती थी। लेकिन उन्होंने कभी किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सि​र्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान रखा, मुझे भी अपने लक्ष्य पर ध्यान रखना है। इसलिए में व्यर्थ की बातों पर ध्यान नहीं देती हूं।

100 में से 100 नंबर

आपको बतादें कि प्राची ने मैथ्स, साइंस, ड्राइंग में 100 में से 100 नंबर हासिल किये हैं। जबकि सोशल साइंस, हिंदी और इंग्लिश में 100 में से 97 नंबर लाकर रिकार्ड तोड़ दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल