ब्याह कर लाया था दुल्हन, सुहागरात की रात हुई ऐसी चालबाज़ी कि पूरे गांव में मचा हड़कंप

Published : May 31, 2025, 11:43 AM IST
up sonbhadra news bride ran away before suhagrat with boyfriend

सार

Sonbhadra elopes bride case: सोनभद्र में नई नवेली दुल्हन प्रेमी संग फरार, सुहागरात से पहले ही दूल्हे के उड़े होश। पंचायत में प्रेमी से मांगे गए तीन लाख रुपये।

Bride elopes with lover: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक नई नवेली दुल्हन शादी के कुछ घंटे बाद ही अपने प्रेमी संग भाग गई। घटना ने न केवल दूल्हे और उसके परिवार को सन्न कर दिया, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। शादी की रात जिस घर में शहनाईयों की गूंज थी, वहां अब पंचायत के फरमान और थाने की कार्यवाही की बातें हो रही हैं।

कमरे में बोली "मैं अभी आती हूं", और फिर... दुल्हन बाइक पर बैठ फरार

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में 27 मई को एक युवक की शादी धूमधाम से हुई। सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुहागरात से पहले दुल्हन ने ऐसा कदम उठा लिया जिसने दूल्हे के सपनों को चकनाचूर कर दिया। जैसे ही दूल्हा कमरे में पहुंचा, दुल्हन बोली – "मुझे एक जरूरी काम याद आ गया, मैं अभी आती हूं"। लेकिन वह लौटी ही नहीं। बाहर पहले से खड़ा प्रेमी उसे बाइक पर बैठाकर फरार हो गया।

मायके में भी नहीं मानी बात, प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी दुल्हन

दुल्हन की गुमशुदगी के बाद ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया। जब जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। ससुराल वालों ने लड़की के मायके पक्ष को इसकी जानकारी दी। प्रेमी ने कुछ ही घंटों बाद लड़की को मायके वापस भेज दिया, लेकिन यहां आकर दुल्हन प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ गई। तमाम समझाइश के बावजूद बात नहीं बनी और मामला पंचायत तक जा पहुंचा।

तीन गांवों की पंचायत बैठी, प्रेमी से मांगे गए तीन लाख रुपये

शुक्रवार को तीन गांवों के प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक बुलाई। तय किया गया कि प्रेमी को शादी में हुए लगभग 3 लाख रुपये के खर्च की भरपाई करनी होगी। इसके साथ ही लड़की के मायके से जो सामान दूल्हे के घर गया था, वह भी प्रेमी को सौंप दिया जाएगा। यह प्रस्ताव दोनों पक्षों के सामने रखा गया।

जब प्रेमी पक्ष ने इतने बड़े खर्च को देने में असमर्थता जताई, तो वर पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पंचायत में बात न बनने पर शनिवार को वर पक्ष की ओर से थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कानपुर से गरजे पीएम मोदी: ‘ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा’

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP के गांव-गांव खुलेगा नया गुरुकुल! गरीब बच्चों को मिलेगा फाइव-स्टार जैसा स्कूल!
UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू! योगी सरकार का घुसपैठियों पर अब तक का सबसे बड़ा वार