18
अब यूपी की सड़कें होंगी सुपरवाइड!
यूपी में सभी स्टेट हाइवे को कम से कम 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इससे ट्रैफिक का दबाव घटेगा और आम लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
Subscribe to get breaking news alertsSubscribe 28
पीडब्ल्यूडी की नई प्लानिंग, हादसे होंगे कम
राज्य सरकार और पीडब्ल्यूडी की योजना है कि सड़कें चौड़ी होने से दुर्घटनाओं की संख्या घटेगी और एंबुलेंस व फायर सर्विस को भी तेजी से रास्ता मिलेगा।
38
बड़े हाइवे पर बनेगा ट्रक पार्किंग स्टेशन
50 किमी से ज्यादा लंबे स्टेट हाइवे पर ट्रक पार्किंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक स्मूद रहेगा और सड़क किनारे ट्रकों की अव्यवस्था खत्म होगी।
48
अब तक 10,309 किमी स्टेट हाइवे हैं यूपी में
उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी की देखरेख में 142 स्टेट हाइवे हैं, जिनकी कुल लंबाई 10,309 किलोमीटर है। अब इनका चौड़ीकरण प्राथमिकता पर है।
58
इस योजना पर खर्च होंगे 1500 करोड़ रुपये
सात मीटर चौड़े हाइवे को दस मीटर करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 1500 करोड़ से ज्यादा का बजट प्रस्तावित है। ये काम चरणबद्ध तरीके से होगा।
68
फ्लाईओवर और रिंग रोड का भी होगा विस्तार
एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में ट्रैफिक को देखते हुए रिंग रोड, फ्लाईओवर और बाईपास के निर्माण का प्रस्ताव भी सरकार ने मांगा है।
78
NHAI भी देगा साथ, जहां NH नहीं वहां विकास
जिन शहरों में नेशनल हाइवे नहीं है, वहां NHAI की मदद से रिंग रोड और जरूरी सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।
88
24 हजार मौतों के बाद सरकार हुई अलर्ट
2024 में सड़क हादसों में 24,000 से ज्यादा मौतें हुईं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा और चौड़ीकरण को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।