
Uttar Pradesh Tourism: ओडिशा के पुरी में भारतीय पर्यटन ऑपरेटर संघ (IATO) का 40वां वार्षिक सम्मेलन इस बार उत्तर प्रदेश के नाम रहा। सम्मेलन की थीम “Rejuvenate Inbound @2030” थी, लेकिन चर्चा का असली केंद्र यूपी का पर्यटन बना। कन्नौज की सैकड़ों साल पुरानी इत्र परंपरा और अयोध्या के दीपोत्सव जैसे आयोजन ने पहले ही दिन सभी प्रतिनिधियों का दिल जीत लिया।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे विविधतापूर्ण पर्यटन गंतव्य बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। यहां आस्था और संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक पर्यटन मॉडल भी विकसित किया जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या का श्रीराम मंदिर, प्रयागराज का कुंभ और मथुरा-वृंदावन जैसे धार्मिक धरोहरों ने यूपी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है। साथ ही इको-टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और परफ्यूम टूरिज्म पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UP बीजेपी का 2027 मिशन: जीती-हारी सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति तैयार
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि यूपी अब सिर्फ धरोहर दिखाने तक सीमित नहीं है। यहां नदी पर्यटन, एग्रो टूरिज्म और नए निवेश के जरिए पर्यटकों को संपूर्ण अनुभव देने का प्रयास किया जा रहा है। कन्नौज का परफ्यूम टूरिज्म इसका एक प्रमुख उदाहरण है, जिसने सम्मेलन में आए विदेशी टूर ऑपरेटरों को भी आकर्षित किया।
पहले दिन रामायण सर्किट, वाराणसी के रिवरफ्रंट और दुधवा-बुंदेलखंड के इको-टूरिज्म पर गहन चर्चा हुई। इससे यह साफ हुआ कि यूपी धार्मिक धरोहरों के साथ-साथ सतत और आधुनिक पर्यटन की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ा रहा है।
योगी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि 2030 तक उत्तर प्रदेश भारत का सबसे विविध और बहुमुखी पर्यटन गंतव्य बने। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हर आने वाला यात्री न केवल यादें लेकर जाए, बल्कि यहां की संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ाव की भावना भी महसूस करे। अगले दो दिनों तक यूपी पर्यटन अपने कार्यक्रमों और प्रस्तुतियों के जरिए निवेशकों व साझेदारों को नए अवसर दिखाएगा। यह सम्मेलन यह संदेश देता है कि उत्तर प्रदेश सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि दुनिया का उभरता हुआ पर्यटन गंतव्य बन रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान - आसान और सस्ता न्याय हर नागरिक तक पहुंचेगा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।