
CM YOGI ON ABU AZMI: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर यूपी में भी सियासी घमासान मचा हुआ है। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है, जबकि इतिहास गवाह है कि औरंगजेब ने अपने ही पिता शाहजहां को आगरा के किले में कैद कर दिया था। योगी ने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा, "उस कमबख्त को (अबू आजमी) पार्टी से निकालो।
यह भी पढ़ें: सपा लोहिया के रास्ते से भटकी, औरंगजेब को बना रही आदर्श : CM योगी
उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। क्या ऐसे व्यक्ति को भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए?" योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी से सवाल किया कि वे अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते। उन्होंने कहा कि भारत की विरासत को अपमानित करने वाली राजनीति को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा अब पूरी तरह भटक चुकी है।
उन्होंने कहा,"डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि भारत की एकता और संस्कृति तीन आधारों पर टिकी है—भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। लेकिन आज समाजवादी पार्टी उनके विचारों को भूल चुकी है और भारत की विरासत को अपमानित कर रही है।"
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, "औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। उसके समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी। हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी।"
अबू आजमी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने समाजवादी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।अबू आजमी के बयान और सीएम योगी के जवाब के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त हलचल है। बीजेपी नेताओं ने अबू आजमी के बयान को देशविरोधी करार दिया है और समाजवादी पार्टी से जवाब मांग रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी इस विवाद पर चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़ें: Aurangzeb History: कौन था औरंगजेब और कितना क्रूर था? जानिए उसके अत्याचारों की कहानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।