
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची को दुरुस्त करने का बड़ा अभियान शुरू हो गया है। निर्वाचन विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई मतदाता एसआईआर (SIR) फार्म नहीं भरता है तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। यह प्रक्रिया चुनावी पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
राज्यभर में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर एसआईआर फार्म वितरित कर रहे हैं। यह फॉर्म मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए दिया जा रहा है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, हर मतदाता को यह फॉर्म सही जानकारी भरकर और हस्ताक्षर कर बीएलओ को लौटाना आवश्यक है।यदि घर पर कोई मतदाता मौजूद नहीं है, तो परिवार का कोई वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर फॉर्म जमा कर सकता है।
यह भी पढ़ें: महीने भर में दूसरी मुलाकात, अखिलेश-आजम के बीच सियासी ‘मेल-मिलाप’ की चर्चा तेज!
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने हाल ही में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने यह भी कहा कि सभी जिलाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की तैनाती सुनिश्चित करें ताकि बीएलओ को स्थानीय स्तर पर सहयोग मिल सके।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि सभी जिलों में गणना प्रपत्रों की छपाई पूरी हो चुकी है। जहां वितरण धीमा है, वहां प्रक्रिया को तेज करने के निर्देशदिए गए हैं।बीएलओ को BLO App (Version 8.7) डाउनलोड करने और फॉर्म वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कहा गया है। साथ ही, वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान सूची से तीन दिनों में मैप करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नई सेवा “Book a Call with BLO” शुरू की है। अब मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने क्षेत्र के बीएलओ से कॉल का अनुरोध कर सकते हैं। बीएलओ को 48 घंटे के भीतर कॉल का जवाब देना होगा। सीईओ ने कहा कि इस सुविधा का प्रचार हेल्पलाइन 1950 की तरह व्यापक रूप से किया जाएगा, ताकि हर मतदाता इससे लाभ उठा सके।
यह भी पढ़ें: UP में जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क? निजी अस्पताल में काम करता था डॉक्टर, सहारनपुर से गिरफ्तार
जिलों में शुरू होंगे जिला संपर्क केंद्र (DCC)
निर्वाचन विभाग ने प्रत्येक जिले में जिला संपर्क केंद्र (District Contact Centre - DCC) शुरू करने की घोषणा की है। यह केंद्र मतदाताओं की शंकाओं का समाधान करेंगे। मतदाता अपने जिले के STD कोड के साथ 1950 डायल करके सीधे DCC से संपर्क कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।