भयंकर बारिश-आंधी! लखनऊ से लेकर नोएडा तक,अगले 3 दिन संभल जाएं

Published : May 03, 2025, 10:38 AM ISTUpdated : May 03, 2025, 10:39 AM IST
mp monsoon forecast 2025 heavy rainfall

सार

Heavy rainfall in Uttar Pradesh: यूपी में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से कई जिलों में तबाही, जानें मौसम का हाल। IMD ने 60 जिलों में अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन भी बारिश के आसार।

UP weather forecast: मई की तपती दोपहरें और आसमान में घने बादल... यूपी का मौसम इन दिनों करवटें ले रहा है। सूरज की तीखी किरणों के बीच गरजते बादलों और बरसती बारिश ने गर्मी को ब्रेक लगा दिया है। एक तरफ राहत की बारिश तो दूसरी ओर तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी ने चिंता बढ़ा दी है।”

उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए यूपी के 60 जिलों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश के आसार बने हुए हैं। औरैया, बांदा, लखनऊ, कानपुर, झांसी समेत कई जिलों में 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

तेज आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, बिजली गिरने से मौतें

शुक्रवार को आई आंधी और बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। फिरोजाबाद और एटा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। बुलंदशहर में सबसे अधिक 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इटावा में 20 मिमी और बस्ती में 17 मिमी बारिश हुई। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

आज का मौसम: किन जिलों में अलर्ट जारी?

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के 60 से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

58 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर, मेरठ, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर सहित 58 जिलों में वज्रपात (Lightning) की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

बारिश का दौर जारी रहेगा

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, अगले तीन-चार दिन यूपी के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। तापमान में भी 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है।

कहीं बारिश तो कहीं ओले, तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित

शुक्रवार को नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा जैसे जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली। तेज हवाओं की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित रही। दिल्ली से सटे जिलों में मौसम की यह मार ज्यादा दिखी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या जैसा हो जाएगा नैमिषारण्य! सरकार ने खोल दिया खजाना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!