UP Weather Update: मानसून की लुका-छिपी, कहीं झुलसाती धूप तो कहीं राहत की बूंदें

Published : Jun 28, 2025, 11:12 AM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 11:13 AM IST
up weather alert heavy rain monsoon june 2025

सार

UP weather news: यूपी में मानसून की बेरुखी जारी, कई जिलों में अब भी तेज धूप और उमस से लोग परेशान। लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश का इंतजार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट।

Uttar Pradesh monsoon update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून की दस्तक ने जहां राहत दी है, वहीं कई इलाके अब भी बूंदों के लिए तरस रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कहीं तेज बारिश तो कहीं चिलचिलाती धूप का दौर जारी है। ऐसे में मौसम ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। राजधानी लखनऊ से लेकर मेरठ, नोएडा और अयोध्या तक, कई शहरों में लोग गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 29 जून से राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ को इंतजार, कल हो सकती है राहत की बारिश

राजधानी लखनऊ में फिलहाल आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कल यानी 29 जून के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

  • आज का तापमान: अधिकतम 36°C, न्यूनतम 28°C 
  • कल की संभावना: हल्की से मध्यम बारिश

हालांकि पहले विभाग ने 29 जून से 2 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब 30 जून से 2 जुलाई तक मौसम शुष्क और उमस भरा रहने के आसार हैं।

इन जिलों में अब भी झुलसा रही धूप

बारिश की राह तक रहे कई जिलों में आज भी राहत की कोई उम्मीद नहीं है। इनमें शामिल हैं: बिलासपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, अयोध्या, देवरिया, बदायूं, ललितपुर, अकबरपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, हरदोई, चंदौली, छिबरामऊ, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हाथरस, कन्नौज, महोबा, पीलीभीत, रामपुर, सीतापुर, टूंडला और उन्नाव। इन जिलों में फिलहाल धूप और उमस का कहर बना रहेगा और बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: नोएडा की तरह अब आएगा ग्रेटर गाजियाबाद, योगी सरकार बसाएगी नया सुपर सिटी

शहरवार तापमान का हाल

शहर का नामअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
लखनऊ36°C28°C
प्रयागराज34°C27°C
मेरठ36°C28°C
वाराणसी33°C26°C
गाजियाबाद34°C27°C
नोएडा35°C27°C
मुरादाबाद33°C29°C
कानपुर35°C27°C
बरेली34°C27°C

यहां मानसून देगा दस्तक, जारी है येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में 28 जून से 3 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, वाराणसी और भदोही में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा, कानपुर, मथुरा-वृंदावन, इटावा, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में भी येलो अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

इंतजार की घड़ियां लंबी, पर राहत पास है

हालांकि अब तक मानसून ने यूपी को पूरी तरह से राहत नहीं दी है, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी उम्मीद जगा रही है। आने वाले दो से तीन दिन खासकर पूर्वांचल और मध्य यूपी के लिए राहत भरे हो सकते हैं। ऐसे में छाता और हल्के कपड़े संभाल कर रखिए, क्योंकि मौसम कभी भी करवट ले सकता है।

यह भी पढ़ें: UP के शहर बनेंगे 'अल्टीमेट ग्रीन सिटी', AC का खर्च होगा आधा, योगी सरकार तैयार!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?