UP Weather Report: पूरे उप्र में बरसात के आसार, MP-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 24 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, मप्र-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भारी बारिश संभव है।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 23, 2023 2:16 AM IST / Updated: Sep 23 2023, 07:48 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। हालांकि कहीं तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास भी होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 24 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, मप्र-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भारी बारिश संभव है।

गोरखपुर, कुशीनगर आज की मौसम

Latest Videos

23 सितंबर को देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर और चंदौली में बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और सहारनपुर, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, रामपुर, बरेली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और कौशांबी में बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि संभल, बदायूं, कासगंज और फर्रुखाबाद को छोड़कर लगभग पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है।

आजमगढ़, वाराणसी में बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में बिजली गिरने की आशंका जताई है।

उन्नाव, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, एटा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया में बादल गरजने के साथ बिजली गिर सकती है।

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मौसम और बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।

बिहार-झारखंड में बारिश

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी असम, ओडिशा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

दक्षिण पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें

MotoGP Bharat 2023: नोएडा में 25 सितंबर तक किसकी No Entry, पढ़िए ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी

Monsoon in Bharat: राजस्थान में देरी से विदा लेगा मानसून, जानिए यूपी, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मौसम का पूर्वानुमान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi