Rain Alert: यूपी में इस दिन बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका,IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Published : Feb 20, 2025, 02:04 PM IST
up rain alert

सार

Rain Alert: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है। 

Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के सक्रिय होने से 20 फरवरी को यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान बिजली गिरने, चमकने, तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन की भी आशंका है। इसके अलावा, प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय हल्के कोहरे के छाने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

तेज बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

यूपी के कई जिलों में 20 और 21 फरवरी को मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत 33 जिलों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बुधवार को कुछ जिलों में बादल छाए रहे और धीमी गति से हवा चली, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट न होने से गर्मी का असर बना रहा।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। बता दें कि 20 और 21 फरवरी को सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती,मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूपी के वित्तमंत्र सुरेश खन्ना, देश के सबसे बड़े राज्य का कर रहे बजट पेश

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर