
क्या सिर्फ आर्थिक मदद से किसी का जीवन बदल सकता है? उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस सवाल का जवाब अपने काम से दे रही है। महज 10 माह में सरकार ने 13 लाख 32 हजार से अधिक निर्धनतम परिवारों को जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित कर लिया है। इनमें से 3 लाख 72 हजार परिवार पहले ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि यह अभियान सिर्फ राहत नहीं, बल्कि जीवन को स्थायी रूप से बदलने की पहल है।
15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी ने जीरो पावर्टी अभियान का ऐलान किया था। इसके बाद 2 अक्टूबर को इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। सरकार का मकसद है कि हर ग्राम पंचायत से 25 निर्धनतम परिवारों को चिन्हित किया जाए और उन्हें रोजगार, आजीविका, आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री हादसा: आधा किलोमीटर तक गूंजा धमाका, मकान हुआ ध्वस्त
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2025 तक प्रदेश में 13,32,634 परिवार चिन्हित किए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा परिवार आज़मगढ़ (42,082), जौनपुर (39,374), सीतापुर (36,571), हरदोई (30,050) और प्रयागराज (28,935) में चिन्हित हुए हैं। इन जिलों में चलाए गए विशेष अभियान और पंचायतों व स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी से अधिक से अधिक परिवारों तक योजना का लाभ पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मंचों से कहा है कि गरीबी कम करना ही नहीं बल्कि इसे खत्म करना ही उनका लक्ष्य है। उनके मुताबिक 2027 तक उत्तर प्रदेश को गरीबी-मुक्त राज्य बनाया जाएगा। जीरो पावर्टी अभियान इसी दिशा में निर्णायक कदम है।
सरकार ने चिन्हित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, रोजगार गारंटी और शिक्षा जैसी योजनाओं से जोड़ा है। साथ ही डेटा-आधारित मॉनिटरिंग और जमीनी स्तर पर पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है। खासकर महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: और निखरेगा अजब-गजब MP: जानिए ग्वालियर कॉन्क्लेव में किस बिजनेसमैन ने किया कितना निवेश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।