लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री हादसा: आधा किलोमीटर तक गूंजा धमाका, मकान हुआ ध्वस्त

Published : Aug 31, 2025, 03:50 PM IST
lucknow patakha factory blast news

सार

Patakha Factory Blast In Lucknow: राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ। हादसे में पति-पत्नी की मौत और कई लोग घायल हो गए। सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए राहत-बचाव कार्य तेज करने और घायलों के उपचार के निर्देश दिए।

Lucknow Patakha Factory Blast : राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दशहरा की तैयारी के लिए बनाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ। आवाज इतनी भयानक थी कि आधा किलोमीटर तक गूंज सुनाई दी। देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया और आस-पास के घरों की दीवारों में दरारें पड़ गईं। हादसे ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।

हादसे में पति-पत्नी की मौत, कई लोग घायल

मिली जानकारी के मुताबिक, पटाखे बना रहे आलम और उनकी पत्नी मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आलम का बड़ा बेटा इमरान और पड़ोसी नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार दो धमाके हुए थे, जिनकी तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: पहली बार मेरठ में! एक ही जगह पर फ्लैट, शॉपिंग मॉल और इंडस्ट्री हब, जानें पूरी डिटेल्स

मौके पर बचाव दल, मलबे में दबे होने की आशंका

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, एडीसीपी पूर्व, एसीपी गाजीपुर और इंस्पेक्टर गुडंबा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। शुरुआती खबरों में 7 लोगों की मौत की आशंका जताई गई थी, हालांकि पुलिस ने अब तक 2 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है और बताया कि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस का आधिकारिक बयान

लखनऊ पुलिस ने घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, 

"31 अगस्त 2025 को करीब दोपहर 12 बजे थाना गुडंबा क्षेत्र में एक मकान में विस्फोट की सूचना मिली। तत्काल पुलिस बल, फायर बिग्रेड, एंबुलेंस, एसडीआरएफ और बीडीडीएसटी की टीम मौके पर पहुंची। अब तक 2 लोगों की मृत्यु और 5 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है और राहत कार्य जारी है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

यह भी पढ़ें: देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन? सी-वोटर सर्वे ने खोला राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप
कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान