
Meerut Tod Township: पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेरठ-दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर में उत्तर प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टीओडी (Transit Oriented Development) टाउनशिप का सपना साकार होने जा रहा है। ड्रोन सर्वे पूरा हो चुका है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। यह मेगा टाउनशिप न सिर्फ घर खरीदारों बल्कि निवेशकों के लिए भी सुनहरा अवसर लेकर आएगी।
यह टाउनशिप 294 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जाएगी। अभी तक प्राधिकरण 127 हेक्टेयर भूमि खरीद चुका है। पहले चरण में 60 हेक्टेयर पर विकास कार्य शुरू होगा। योजना के अनुसार, फेज-1 और फेज-2 मिलाकर कुल 31 सेक्टर बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की 5 बड़ी सरकारी योजनाएँ जिन्हें आपको ज़रूर जानना चाहिए
इस परियोजना की सबसे खास बात इसका मिश्रित भू-उपयोग (Mixed Land Use) मॉडल है। यहां एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग मंजिलों पर आवासीय फ्लैट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और औद्योगिक गतिविधियां संचालित होंगी। साथ ही, सभी आय वर्गों को ध्यान में रखते हुए EWS, LIG, MIG और HIG श्रेणी के लिए प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे।
टाउनशिप के विकास कार्य की शुरुआत चौड़ी सड़कों के निर्माण से होगी। इससे कनेक्टिविटी मजबूत होगी और लोगों को यहां बसने और निवेश करने की बड़ी वजह मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, प्राधिकरण नवंबर तक दो सेक्टरों का काम पूरा करने की तैयारी में है। योजना है कि दीपावली के मौके पर इसका औपचारिक शुभारंभ किया जाए और प्लॉट बिक्री शुरू हो जाए।
बता दें, इस टाउनशिप के लिए मोहिउद्दीनपुर, छज्जूपुर, इकला और कायस्थ गांवड़ी की भूमि अधिग्रहित की जा रही है। जमीन खरीदने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और उम्मीद है कि बाकी भूमि का अधिग्रहण भी जल्द पूरा हो जाएगा।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह परियोजना शहरी विकास का नया मॉडल बनेगी। इससे रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही आवासीय सुविधाएं भी बेहतर होंगी। मेरठ ही नहीं, पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश इस नई टाउनशिप से लाभान्वित होगा।
यह भी पढ़ें: गजब की होगी Lucknow Metro की Blue Line, सफर बनेगा फास्ट और मस्त!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।