गरीबी को हराकर बना IAS: किसान के बेटे की कहानी सुनकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Published : Jun 21, 2025, 01:04 PM IST
upsc success story pawan kumar bulandshahr farmer son

सार

Pawan Kumar UPSC success story: बुलंदशहर के एक छोटे से गांव से निकले पवन कुमार ने UPSC में 239वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का सपना पूरा किया। जानिए उनके संघर्ष और सफलता की कहानी।

UPSC success story: "अगर चांदी का चम्मच नहीं मिला, तो मेहनत को औज़ार बनाइए" इस कहावत को साकार किया है उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पवन कुमार ने।रघुनाथपुर गांव के एक छोटे किसान परिवार में जन्मे पवन ने UPSC 2023 में 239वीं रैंक हासिल कर पूरे इलाके का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।

किसान का बेटा बना IAS का मजबूत दावेदार

पवन के पिता मुकेश कुमार, एक सीमांत किसान हैं, जिनकी आमदनी से बमुश्किल घर चलता था। परिवार चाहता था कि बेटा कोई छोटी नौकरी कर ले, लेकिन पवन की सोच बड़ी थी वह IAS अधिकारी बनना चाहता था। उन्होंने हर कदम पर यह साबित किया कि सपने कितने भी बड़े हों, अगर जज़्बा हो, तो रास्ता खुद बन जाता है।

संघर्षों से सजी एक साधारण सी ज़िंदगी

पवन का घर आज भी मिट्टी के फर्श और सीमेंट की चादर वाली छत से बना है। पढ़ाई के लिए उन्होंने सरकारी स्कूल से शुरुआत की, फिर खुद की मेहनत से स्कॉलरशिप पाकर उच्च शिक्षा ली। वे कहते हैं, "हालात मुश्किल थे लेकिन मैंने हार मानना नहीं सीखा।"

यह भी पढ़ें: International Yoga Day: CM योगी के साथ योग करने उमड़े लोग,गोरखनाथ मंदिर में योगाभ्यास

पवन के पिता बताते हैं, "मैं अक्सर उसे कहता था कि थोड़ा-बहुत काम कर लिया कर, लेकिन वह सिर्फ पढ़ाई में ही डूबा रहता था।" मोबाइल, शौक, घूमना इन सबसे दूर, पवन की दुनिया सिर्फ किताबों में सिमटी थी। उन्होंने सेल्फ स्टडी से UPSC की तैयारी की और अपने पहले प्रयास में ही सफलता पाई।

पहली ही बार में कर दिया कमाल

UPSC जैसे कठिन परीक्षा को पहली बार में ही क्लियर कर लेना कोई आम बात नहीं। लेकिन पवन ने अपनी सादगी, लगन और निरंतर अभ्यास से यह मुकाम पाया। उन्होंने न कोचिंग ली, न महंगे संसाधन, सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और लाइब्रेरी ही उनके हथियार रहे। पवन की सफलता से रघुनाथपुर गांव में जश्न का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि "पहली बार हमारे गांव से कोई बच्चा इतना बड़ा अफसर बना है।" उनके शिक्षक भी गर्व से कहते हैं कि पवन शुरू से ही अलग सोच रखता था।

प्रेरणा बना हर उस युवा के लिए जो हालातों से हारता है

पवन कुमार अब उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं जो गरीबी या संसाधनों की कमी का रोना रोते हैं। उनका मानना है कि "बाधाएं आएंगी, लेकिन अगर लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।"

क्या है पवन की अगली योजना?

UPSC 239वीं रैंक के साथ पवन को IAS या IRS जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं मिल सकती हैं। फिलहाल वे इंटरव्यू के बाद सेवा चयन का इंतज़ार कर रहे हैं। उनका सपना है, देश की ग्रामीण शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव लाना। जैसे ही खबर फैली कि एक किसान का बेटा UPSC पास कर गया है, पवन का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर उनकी कहानी को हजारों लोगों ने शेयर किया।

पवन कुमार की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए एक सीख है कि परिस्थितियाँ कुछ भी हों, अगर इरादा मजबूत हो, तो मंजिल मिलकर ही रहती है। आज उनका नाम उन प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की सूची में जुड़ गया है जो "Zero to Hero" की असली मिसाल हैं।

यह भी पढ़ें : जॉब के बहाने बिछाया जाल, करोड़ों की ठगी और फिर गैंगरेप, महिला की दर्दनाक कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर