जॉब के बहाने बिछाया जाल, करोड़ों की ठगी और फिर गैंगरेप, महिला की दर्दनाक कहानी

Published : Jun 21, 2025, 11:54 AM IST
moradabad finance company gangrape cheating case

सार

UP Crime News: मुरादाबाद में एक युवती ने अपने ही तीन सहकर्मियों पर गैंगरेप और 1.1 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि निवेश के नाम पर आरोपियों ने उसे फंसाया और फिर उसके साथ ये घिनौनी हरकत की।

Muradabad gang rape case: विश्वास और भविष्य के सपने लेकर एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम कर रही 25 वर्षीय युवती को ऐसी सजा मिली, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मुरादाबाद की एक महिला कर्मचारी ने अपने ही तीन सहकर्मियों पर गैंगरेप और 1.1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में मझोला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निवेश के नाम पर जाल, फिर भरोसे का खून

पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह और आरोपी एक ही निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। एक आरोपी ने भरोसे में लेकर उसे कंपनी में निवेश करने का लालच दिया और भारी मुनाफे का वादा किया। युवती ने न सिर्फ अपनी जमा पूंजी लगाई, बल्कि रिश्तेदारों और परिचितों से पैसे इकट्ठा कर कंपनी में निवेश कर दिया।

पैसा लौटाने के बहाने बुलाया घर, नशीला पेय पिलाकर गैंगरेप

जब युवती ने बार-बार पैसे की वापसी की मांग की, तो आरोपी टालमटोल करते रहे। आखिर एक दिन उन्होंने कहा कि वो सारा पैसा वापस करना चाहते हैं और उसे अपने घर बुलाया। घर पहुंचने पर उसे नशीला पेय पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसे पता चला कि उसके साथ तीनों ने मिलकर गैंगरेप किया।

यह भी पढ़ें: यूपी में कुछ घंटे में 19 जिलों तक पहुंचेगा मानसून, लखनऊ समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर, कई धाराओं में केस

मामले की पुष्टि करते हुए मुरादाबाद के एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मझोला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(1) (गैंगरेप), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 127(2) (गैरकानूनी रूप से कैद करना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 318 (धोखाधड़ी) के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की तलाश जारी

 पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा चुकी है और आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ होने वाले विश्वासघात को उजागर किया है। जहां महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं, वहीं कुछ दरिंदे उनका हौसला तोड़ने में लगे हैं। यह घटना समाज और प्रशासन दोनों के लिए एक चेतावनी है।

यह भी पढ़ें: International Yoga Day: CM योगी के साथ योग करने उमड़े लोग,गोरखनाथ मंदिर में योगाभ्यास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी से शर्मिंदा होकर पति ने किया सुसाइड, 7 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में बता गया अपना दर्द
UP के गांव-गांव खुलेगा नया गुरुकुल! गरीब बच्चों को मिलेगा फाइव-स्टार जैसा स्कूल!