उत्तर प्रदेश का बूम टाइम! NCR की तर्ज पर बनेगा नया यूपी, लखनऊ समेत कई जिलों में होगा बंपर बदलाव!

सार

What is SCR: लखनऊ के आसपास के जिलों के विकास के लिए सरकार का नया प्लान! क्या ये एनसीआर जैसा बनेगा? जानिए इस योजना से जुड़ी हर बात।

UPSCRDA development: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि राज्य का दिल है। इसकी रफ्तार, इसका विस्तार और इसकी योजनाएं पूरे प्रदेश के विकास की दिशा तय करती हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (UPSCRDA) बनाया गया था। लेकिन, आठ महीने बीतने के बावजूद प्राधिकरण के कामों में अपेक्षित गति नहीं दिखी।

अब सरकार ने इस विकास परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन किया है। 21 सदस्यों वाली इस समिति का उद्देश्य राजधानी क्षेत्र में सुव्यवस्थित और समेकित विकास को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बन रहे इस मास्टर प्लान से उम्मीद है कि यह क्षेत्र प्रदेश का अगला आर्थिक और इंफ्रास्ट्रक्चर हब बन सकता है।

Latest Videos

एनसीआर की तर्ज पर बने यूपीएससीआरडीए को मिलेगी नई दिशा

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) प्लानिंग बोर्ड की तर्ज पर यूपीएससीआरडीए का गठन 19 जुलाई 2023 को किया था। हालांकि, अब तक इस प्राधिकरण द्वारा कोई विशेष कार्य नहीं किया जा सका था। अब कार्यकारी समिति के गठन के बाद इस क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।

सरकार ने कमेटी का गठन, ये होंगे सदस्य

सरकार ने यूपीएससीआरडीए के कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए नगर विकास, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, परिवहन और पंचायती राज विभाग के सचिव/विशेष सचिवों को कार्यकारी समिति में शामिल किया है। इसके अलावा, यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, स्थानीय निकाय निदेशक और विभिन्न जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को भी इसमें जोड़ा गया है।

  • समिति की अध्यक्षता: प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रमुख सचिव आवास करेंगे।
  • सदस्य सचिव: यूपीएससीआरडीए के सदस्य सचिव ही कार्यकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।
  • अध्यक्ष: यूपीएससीआरडीए के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्ष और मुख्य सचिव उपाध्यक्ष होंगे।

यह प्राधिकरण 27,826 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करता है और सरकार का उद्देश्य राजधानी क्षेत्र के विकास को नई दिशा देना है।

यह भी पढ़ें: वो कहती रही "निवेश करो", जब होश आया तो करोड़ों रुपये उड़ चुके थे!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक