अब यूपी के बीजेपी सांसद ने टिकट किया वापस: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एक दिन पहले लौटाया था टिकट

Published : Mar 04, 2024, 05:54 PM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 06:15 PM IST
Upendra Singh Rawat

सार

बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत का सोशल मीडिया पर एक कथित अश्लील वीडियो उनका टिकट ऐलान होने के बाद सामने आया।

Lok Sabha election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने 195 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी की मुश्किलें भी कम नहीं हो रही हैं। यूपी में बीजेपी के एक प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीजेपी के बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध किया है।

क्यों बीजेपी सांसद ने चुनाव लड़ने से किया इनकार?

दरअसल, बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत का सोशल मीडिया पर एक कथित अश्लील वीडियो उनका टिकट ऐलान होने के बाद सामने आया। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस वीडियो के बाद सांसद उपेंद्र सिंह रावत की काफी किरकिरी हो रही है।

कहा-जबतक निर्दोष नहीं साबित होता नहीं लडूंगा चुनाव

अश्लील वीडियो सामने आने के एक दिन बाद भाजपा सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जब तक वह निर्दोष साबित नहीं हो जाते, तब तक वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। रावत को पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए फिर से बाराबंकी से मैदान में उतारा है। सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए उपेंद्र सिंह रावत ने कहा: डीपफेक एआई तकनीक द्वारा तैयार मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसके लिए मैंने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से इसकी जांच कराने का अनुरोध किया है। जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता, मैं सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा।

सुपरस्टार पवन सिंह, गौतम गंभीर, जयंत सिन्हा कर चुके इनकार

बीजेपी ने आसनसोल से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन टिकट घोषित होने के एक दिन बाद ही पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके पहले, दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने का अनुरोध बीजेपी शीर्ष नेतृत्व किया था। गौतम गंभीर की तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री व हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने AAP के दिल्ली ऑफिस को खाली करने के लिए 15 जून तक की दी मोहलत, ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इस्तेमाल होगी जमीन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ