UP : सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, प्रदेश में मचा हड़कंप

 

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य आरक्षी को फोन पर सीएम को उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में सेंट्रल जोन महानगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। यूपी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मोबाइल को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया जा रहा है। ताकि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

सीयूजी नंबर पर आया कॉल

Latest Videos

बताया जा रहा है कि सीएम को धमकी सीयूजी नंबर पर कॉल कर के दी गई है। ये धमकी भर कॉल 2 मार्च को आया था। जिसे सीएम के मुख्य आरक्षी ने उठाया था। जिसमें फोन करने वाले ने आरक्षी से कहा कि आज उत्तरप्रदेश के सीएम को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले में आरक्षी की शिकायत पर सेंट्रल जोन महानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी​ मिली धमकी, काट दिया फोन

आपको बतादें कि इस प्रकार की धमकी पहले भी मिल चुकी है। जब आरक्षी ने आरोपी से पूछा कि कहां से बोल रहे हो, तो उसने तुरंत फोन काट दिया। फोन किसका और कहा से आया था इसकी जांच करने के लिए फोन नंबर को सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है। मोबाइल नंबर का ट्रेस कर आरोपी को पकड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उम्मीद है जल्द ही पुलिस आरोपी को धर दबोचेगी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए UP में BJP के 51 प्रत्याशियों की लिस्ट, बनारस से नरेंद्र मोदी-लखनऊ से राजनाथ

 पुलिस ने लगाई चार टीमें

आरोपी की पहचान और उसे धर दबोचने के लिए पुलिस ने चार टीमें तैयार कर दौड़ा दी है। जो जल्द ही आरोपी को धर दबोचेगी। आपको बतादें कि इससे पहले भी सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार भी कर लिया था।

ये भी पढ़ें: PM Kusum Yojna: योगी सरकार अब किसानों को सस्ते में देगी सोलर पंप, ऑनलाइन करें अप्लाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल