अलीगढ़ में बुलंदशहर के 4 युवकों की मौत, सड़क पर दर्दनाक मंजर, गांव में मातम

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के चार युवकों की अलीगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गई। काली मेला देखने गए दोस्तों की बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलीगढ़। UP के के बुलंदशहर डिस्ट्रिक के 4 युवकों की अलीगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब चारों दोस्त काली मेला देखने गए थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

एक ही बाइक से चारों दोस्त गए थे मेला देखने

Latest Videos

बुलंदशहर डिस्ट्रिक के डिबाई थाना क्षेत्र के दौलतपुर खुर्द गांव के निवासी विकास, सुनील, यश शर्मा और रवि शनिवार रात एक बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ के क्षेरत क्षेत्र में मेला देखने गए थे। मेला देखने के बाद वो चारों वापस उसी बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे वापस लौट रहे थे, तो जवां थाना क्षेत्र के छेरत में गेस्ट हाउस के पास उनकी बाइक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

मृतकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच

अलीगढ़ पुलिस ने उनके पास मिले डाक्यूमेंट और मोबाइल नंबर के जरिए परिवार वालों को खबर दी। उसके बाद चारों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिए। अलीगढ़ पुलिस की सूचना पर जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो उनका बुरा हाल हो गया। चारों युवक 19 से 22 वर्ष के बीच थे। उनके निधन से दौलतपुर गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ युवकों के घर पर इकट्ठा हो गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें...

CM योगी ने नवरात्रि के बाद जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए 'नेत्र कुंभ' का आयोजन

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM