प्रयागराज के खीरी में बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10th के स्टूडेंट की सरेआम हत्या से तनाव, ACP ने आरोप नकारे

Published : Aug 29, 2023, 10:46 AM ISTUpdated : Aug 29, 2023, 10:58 AM IST
10th student murdered in Prayagraj Kheri

सार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में खीरी में बहन से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10th के स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। घटना 28 अगस्त को हुई थी, लेकिन माहौल गर्माता देख पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में खीरी में बहन से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10th के स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। घटना 28 अगस्त को हुई थी, लेकिन माहौल अब गर्माता देखकर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों ने स्कूल से कुछ दूरी पर ही घेरकर छात्र पर पटियों आदि से हमला किया था। इसके बाद परिजनों ने खीरी-कोहड़ार मार्ग पर जाम लगा दिया। हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगने से तनाव बढ़ गया है।

प्रयागराज में दो समुदायों के बीच तनाव, बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10वीं के छात्र की हत्या, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1.पुलिस के अनुसार प्रयागराज के खीरी में चचेरी बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ लोगों ने 10वीं के छात्र सत्यम शर्मा(16) की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

2. आरोप है कि हमलावरों ने सत्यम शर्मा को बीच सड़क पर घेरकर हमला किया। चूंकि आरोपी दूसरे समुदाय से हैं, लिहाजा तनाव बढ़ गया।

3.मौके पर पहुंची पुलिस ने तनाव को देखते हुए बिना किसी देरी के शव अस्पताल भेजवा दिया, तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया।

4. इस मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इलाके में तनाव को देखते हुए अभी भी बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

5. पुलिस के मुताबिक, सत्यम के पिता पुरादत्तु गांव निवासी मनोकामना शर्मा का निधन हो चुका है। वह परमानंद इंटर कॉलेज में पढ़ता था। उसकी चचेरी बहन भी साथ ही पढ़ती है। सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों घर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।

6. जब सत्यम और उसकी बहन तुर्कपुरवा मोहल्ले से गुजर रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी भी उसी स्कूल के छात्र हैं।

7. बहन के शोर मचाने पर सत्यम आरोपियों से भिड़ गया। इससे बौखलाए युवकों ने उस पर लकड़ी से हमला बोल दिया। सत्यम वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।

8.सत्यम करीब आधे घंटे तक वहीं पड़ा रहा। किसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हास्पिटल भेजा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

9.हालांकि ACP कौंधियारा राजीव यादव ने छेड़छाड़ के आरोप नकार दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों का आपस में झगड़ा हुआ था। छेड़छाड़ की बात गलत है।

10. सत्यम अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Madurai Train Fire: कौन हैं ये वो 5 लोग, जो बोगी में ही चूल्हा जलाकर खाना पका रहे थे?

SDM ज्योति मौर्या के फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत, आलोक ने क्यों कर दिया माफ?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा