UP Rape case: बलिया में नाबालिग का किडनैप करके शोषण,गाजियाबाद में रेप विक्टिम महिला गार्ड की संदिग्ध मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक नाबालिग लड़के की किडनैप और रेप के मामले में एक किशोर को अरेस्ट किया गया है। एक अन्य घटना में गाजियाबाद में रेप विक्टिम महिला गार्ड की संदिग्ध मौत हो गई।

Contributor Asianet | Published : Aug 29, 2023 5:00 AM IST / Updated: Aug 29 2023, 10:32 AM IST

बलिया/गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक नाबालिग लड़के की किडनैप और रेप के मामले में एक किशोर को अरेस्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की 9 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के अपने गांव से लापता हो गई थी। एक अन्य घटना में गाजियाबाद में रेप विक्टिम महिला गार्ड की संदिग्ध मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के बलिया में नाबालिग का किडनैप और रेप का मामला

पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने और उसके साथ डेढ़ महीने तक बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को 28 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। लड़की के गायब होने के अगले दिन पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

थाना प्रभारी राजीव सिंह के मुताबिक, 26 अगस्त को नाबालिग लड़की को देवरिया से रेस्क्यू किया गया था और उसने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया। लड़की ने अपने बयान में आरोप लगाया कि बिहार के सीवान जिले का रहने वाला राहुल कुमार सिंह (19) उसे जबर्दस्ती उठाकर ले गया था। वो उसे देवरिया ले गया था। वहां उसे बंधक बनाकर रखा और करीब डेढ़ महीने तक उसके साथ बलात्कार किया।

गाजियाबाद में रेप के बाद महिला गार्ड की मौत

एक अन्य घटना में गाजियाबाद में एक हाउसिंग सोसाइटी में काम करने वाली 19 वर्षीय महिला सुरक्षा गार्ड की उसके सुपरवाइजर द्वारा कथित तौर पर बलात्कार के बाद सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अजय (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि रेप की घटना 27 अगस्त को हुई थी। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसके सहकर्मियों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई। महिला झारखंड की रहने वाली थी। वो हाउसिंग सोसायटी के पास ही अपनी चाची के साथ रहती थी।

गाजियाबाद गैंग रेप का चौंकाने वाला आरोप-पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि सोसायटी के बेसमेंट में तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसने जहर खा लिया था। हालांकि डीसीपी (ग्रामीण) विवेक चंद यादव के अनुसार, पुलिस ने बेसमेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज हासिल कर ली है, जिसमें सामूहिक बलात्कार जैसी कोई घटना नहीं देखी गई। DCP ने कहा कि विसरा फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजा गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि पीड़िता की मौत जहर खाने से हुई या फेफड़ों की बीमारी के कारण।

यह भी पढ़ें

SDM ज्योति मौर्या के फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत, आलोक ने क्यों कर दिया माफ?

Madurai Train Fire: कौन हैं ये वो 5 लोग, जो बोगी में ही चूल्हा जलाकर खाना पका रहे थे?

Share this article
click me!