UP Today Weather: कौशाम्बी-प्रयागराज में बिजली गिरने का अलर्ट, यूपी से गायब है मानसून

उत्तर प्रदेश में तेज बारिश को विराम लगा हुआ है। IMD का पूर्वानुमान है कि 3 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यानी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं दी है। बस, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Amitabh Budholiya | Published : Aug 29, 2023 2:23 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तेज बारिश को विराम लगा हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) का पूर्वानुमान है कि 3 सितंबर तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यानी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं दी है। बस, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

लखीमपुर खीरी, वाराणसी में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और कुशीनगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।

कौशाम्बी, प्रयागराज में बिजली गिरने की अलर्ट

मौसम विभाग ने कौशाम्बी, प्रयागराज, संत रविदासनगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में छुटपुट बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 1 से 3 सितंबर तक पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।

उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अब अपने अंतिम फेज में हैं। प्रदेश में पिछले 15 दिनों से बादल छाए हुए हैं, हालांकि तेज बारिश के आसार नहीं हैं। यानी यूपी से मानसून फिलहाल गायब है।

पंजाब, मप्र, हरियाणा में मानसून और बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तरी तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

पश्चिमी हिमालय, उत्तरी पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

पश्चिमी हिमालय, उत्तरी पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें

सावन के अंतिम सोमवार पर दुल्हन की तरह सजा 'श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर'

Madurai Train Fire: बेटी के आगे रो पड़ा शख्स-'माफ कर दो, तुम्हारी मां को नहीं बचा सका'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!