यूपी के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। बाढ़ की वजह से त्राहिमाम मचा हुआ है। अयोध्या, प्रयागराज और मुरादाबाद में सड़कों पर पानी भरा हुआ है। प्रयागराज में तो कई जगहों पर घर मकान तक डूबे हुए हैं और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग किसी तरह से घरों में कैद होकर और सुरक्षित स्थानों पर जाकर दिन गुजार रहे हैं।