गोंडा रेल हादसे से जुड़ी बड़ी बातें, ट्रेन कैंसिल से हेल्प लाइन नंबर तक
उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में ट्रेन की लगभग 8 बोगियों पटरी से उतरी गई। आइए जानते हैं इस हादसे से जुड़ी बड़ी बातें।
sourav kumar | Published : Jul 18, 2024 1:37 PM IST
Chandigarh Dibrugarh Express Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए 40 डॉक्टरों की टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई है।
यूपी के गोंडा में हुए ट्रेन हादसे की बड़ी बातें
Latest Videos
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसा दोपहर करीब 2.35 का है।
गोंडा की डीएम नेहा शर्मा के मुताबिक चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
रेलवे बोर्ड ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। इसमें कॉर्मशियल कंट्रोल: 9957555984, फुर्केटिंग (FKG): 9957555966, मारियानी (MXN): 6001882410, सिमलगुरी (SLGR): 8789543798, तिनसुकिया (NTSK): 9957555959, डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960 .
मुख्यमंत्री के निर्देश पर SDRF की तीन और NDRF की दो टीमें भेजी गयीं। इसके अलावा राहत आयुक्त कार्यालय ने लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी है।
ट्रेन संख्या 5094 (गोंडा से गोरखपुर) और ट्रेन संख्या 5031 (गोरखपुर से गोंडा) को रद्द कर दिया गया है।
हादसे के बाद कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है, जो निम्नलिखित है।
आम्रपाली एक्सप्रेस मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जंक्शन होते हुए अपने डेस्टिनेशन तक जाएगी।
गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते अपने डेस्टिनेशन तक जाएगी।
गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरहनी-गोण्डा होकर अपने डेस्टिनेशन को जायेगी।
गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरहनी-गोण्डा होकर अपने डेस्टिनेशन को जायेगी; वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए बरहनी-गोंडा से डायवर्ट होकर जाएगी।
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट होकर चलेगी।
सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन से डायवर्ट होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस बरहनी-गोंडा के रास्ते डायवर्ट होकर जायेगी।
ट्रेन संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस डायवर्ट होकर बरहनी-गोंडा से चलेगी।