सार
यूपी के गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। आज हम आपको बताएंगे की यूपी में बीते 10 सालों में कितने रेल हादसे हुए हैं।
UP Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में झिलाही रेलवे स्टेशन और गोसाई डिहवा के बीच गुरुवार (18 जुलाई) को रेल हादसा हुआ। ये हादसा तब हुआ जब चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हालांकि, ये पहली बार नहीं हैं, जब यूपी में कोई ट्रेन हादसा हुआ है। अगर बात करे पिछले 10 सालों की कई बार ट्रेन हादसे हुए हैं।
यूपी में बीते 10 सालों में ट्रेन हादसे की लिस्ट
प्रयागराज एक्सप्रेस 2010:- लखनऊ से लगभग 97 किमी (60 मील) दक्षिण-पश्चिम में कानपुर के पनकी स्टेशन के पास गोरखधाम एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस टकरा गई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 51 घायल हो गए थे।
गोरखधाम एक्सप्रेस 2014:- साल 2014 तारीख 26 मई को उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर इलाके में खलीलाबाद स्टेशन के पास गोरखपुर की ओर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस बीच स्टेशन में रुकी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस दर्दनाक हादसे में लोको पायलट सहित 29 यात्री की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए थे।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस 2016:- साल 2016 में 20 नवंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस कानपुर के पुखरायां के पास हादसे का शिकार हो गई थी। उस वक्त ट्रेन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में लगभग 150 यात्रियों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल हो गए थे।
कैफियत ट्रेन हादसा 2017:- यूपी के आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन 23 अगस्त 2017 को औरैया में हादसे का शिकार हो गई। ये हादसा तब हुआ जब कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई। ये ट्रेन दिल्ली की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रेन के करीब नौ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 70 लोग घायल हो गए थे।
पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस हादसा 2017:- पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में 18 अगस्त 2017 को हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 60 अन्य घायल हो गए थे। ये दुर्घटना भी ट्रेन के पटरी से उतर जाने की वजह से हुई थी।
पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा 2019:- कानपुर सेंट्रल के बाहरी इलाके रूमा के पास पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोंडा में डिरेल, ट्रेन हादसा में 4 मौत, 25 घायल