Viral: नागिन डांस के बाद युवक को असली सांप ने डसा, बदला या महज संयोग? गांव में मचा हड़कंप

Published : Jun 28, 2025, 10:47 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 10:48 PM IST
man was bitten by snake

सार

Uttar Pradesh News: गोंडा में नागिन डांस के अगले ही दिन युवक को सांप ने डसा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने गांव में दहशत फैला दी। क्या ये महज संयोग है या कुछ और?

Ajab Gajab: कहते हैं कि कई बार जिंदगी हकीकत से ज्यादा फिल्मी लगती है और ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है। जहां शुक्रवार को नागिन की धुन पर डांस करने वाला युवक शनिवार को जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। वजह ये है कि नागिन डांस के अगले ही दिन उसे जहरीले सांप ने डस लिया। ये अजीब संयोग जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं गांव में दहशत और अंधविश्वास का माहौल बन गया है।

कहां हुई ये घटना?

जानकारी के मुताबिक लौवाबीरपुर गांव के डिहवा मजरा निवासी तिलकराम पुत्र विष्णु कोरी ने शुक्रवार को गांव में एक कार्यक्रम के दौरान नागिन गाने की धुन पर जमकर डांस किया। किसी ने उसका नागिन डांस करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह घटना कब हुई?

लेकिन शनिवार की सुबह करीब 10 बजे जब तिलकराम अपने घर में चारपाई पर लेटा हुआ था, तभी अचानक एक जहरीला सांप उसके पास आया और उसे डस लिया। परिजन उसे तुरंत नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के तौर पर उसे एंटी वेनम इंजेक्शन दिया। हालांकि उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों ने कही चौंकाने वाली बातें

इस अजीब संयोग ने गांव में अफवाहों और अंधविश्वास को जन्म दे दिया है। कोई इसे सांपों का बदला बता रहा है तो कोई कहानी बना रहा है कि तिलकराम के नाचने से 'नागदेव' नाराज हो गए थे। वहीं, कुछ लोग इसे महज संयोग मान रहे हैं और इलाज पर भरोसा जता रहे हैं।

फिलहाल तिलकराम अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है और नागिन डांस से जुड़ी यह घटना गांव की गलियों में हर किसी की जुबान पर है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और उसके बाद हुई घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एमपी शिक्षा परिषद का 93वां संस्थापक सप्ताह, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे पुरस्कार वितरण
CM योगी की एक और सौगात, जानिए कैसे देश-दुनिया के लिए Skilled Hub हब बनेगा UP