बसपा के 16 नामों की लिस्ट में 7 मुस्लिम चेहरे, किसका गेम बिगाड़ेगी मायावती की पहली लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने  सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह और रामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है।

लखनऊ. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीएसपी की इस सूची में रामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है। वहीं पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पीलीभीत से भी अपना प्रत्याशी फाइनल कर दिया है। कुल मिलाकर कहें तो बीएसपी ने अपने इन 16 प्रत्याशियों में 7 मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाया है।

देखिए बीएसपी ने लोकसभा के लिए किसे कहां से दिया टिकट

Latest Videos

1- सहारनपुर- माजिद अली

2- कैराना- श्रीपाल सिंह

3- मुजफ्फरनगर- दारा सिंह प्रजापति  

4- बिजनौर- विजेन्द्र सिंह 

5-नगीना (SC)- सुरेन्द्र पाल सिंह 

6- मुरादाबाद- मोहम्मद इरफान सैफी 

7 - रामपुर- जीशान खान

8- सम्भल- शौलत अली

9- अमरोहा- मुजाहिद हुसैन  

10-मेरठ- देववृत्त त्यागी 

11- बागपत- प्रवीण बंसल

12- गौतमबुद्ध नगर- राजेन्द्र सिंह सोलंकी

13- बुलन्दशहर (SC)- गिरीश चन्द्र जाटव 

15- पीलीभीत- अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू

16- शाहजहांपुर (SC)- डॉ. दोदराम वर्मा

बीएसपी के यह 7 मुस्लिम चेहरे मायावती को दिला पाएंगे जीत?

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में जिन 7 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है, उनमें सहारनपुर से माजिद अली, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, सम्भल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू शामिल हैं। 

यूपी में अपनी दम पर चुनाव लड़ रही बीएसपी

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है। यानी बीएसपी अपने दम पर अकेले ही प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। बीएसपी का ऐसे में इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन से कड़ा मुकाबला है। हालांकि अभी राज्य के छोटे दलों से साथ आने के लिए मायावती की बात चल रही है। हो सकता है कि किसी के साथ एक दो दिन में गठबंधन हो जाए।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?