किसान सम्मान निधि योजना के लिए अभियान चलाएगी UP सरकार, घर-घर जाकर किया जाएगा E-KYC

Published : Oct 01, 2023, 11:42 AM IST
UP cm yogi adityanath

सार

अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार अभियान जलाएगी। इस दौरान घर-घर जाकर E-KYC किया जाएगा। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार अभियान जलाएगी। 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में आधार सीडिंग और ई-केवाईसी किया जाएगा ताकि सभी योग्य किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिले।

न्याय पंचायत एवं राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिक लंबित ई-केवाईसी की सूची लेकर किसानों से घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। वे ई-केवाईसी और आधार सीडिंग का काम पूरा करेंगे। ग्राम स्तरीय रबी गोष्ठी और किसान पाठशालाओं में भी ई-केवाईसी अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने ई केवाईसी और आधार सीडिंग का काम पूरा करने के लिए 15 अक्टूबर की समय सीमा तय की है।

जल्द किसानों के खातों में आएगी 15वीं किस्त

गौरतलब है कि जल्द ही किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त आने वाली है। ऐसी खबरें हैं कि सरकार नवंबर और दिसंबर 2023 के बीच 15वीं किस्त जारी कर सकती है। 27 जुलाई 2023 को 14वीं किस्त जारी की गई थी। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए दिए जाते हैं। ये पैसे 2,000 रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

2 अक्टूबर से 'हर घर सोलर अभियान' चलाएगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार 'हर घर सोलर अभियान'चलाएगी। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को लखनऊ और वाराणसी सोलर सिटी में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया है कि इस अभियान का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। उत्तर प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति 2022 के तहत सरकार का लक्ष्य 6,000 मेगावाट बिजली सोलर प्लान्ट्स से हासिल करने की है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन