SDM ज्योति मौर्या के फैमिली ड्रामे का नाटकीय अंत, आलोक ने क्यों कर दिया माफ?

अपने फैमिली ड्रामे की वजह से देशभर में चर्चा का विषय बनीं यूपी की SDM ज्योति मौर्या के मामले में जबर्दस्त मोड़ आया है। कई महीनों तक रो-रोकर गदर काटने वाले पति आलोक मौर्य पलट गए हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Aug 29, 2023 3:48 AM IST / Updated: Aug 29 2023, 09:29 AM IST
19

प्रयागराज. अपने फैमिली ड्रामे की वजह से देशभर में चर्चा का विषय बनीं यूपी की SDM ज्योति मौर्या के मामले में जबर्दस्त मोड़ आया है। कई महीनों तक रो-रोकर गदर काटने वाले पति आलोक मौर्य पलट गए हैं। उन्होंने अपनी सारी शिकायतें वापस ले ली हैं। 

29

इस मामले की जांच के लिए सरकार के निर्देश पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपर आयुक्त अमृतलाल बिंद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। 28 अगस्त को आलोक मौर्या ने समिति के सामने अपने बयान दर्ज कराए और शिकायत वापस ले ली।

39

ज्योति मौर्या के पति आलोक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने ज्योति को शादी के बाद पढ़ाया-लिखाया, लेकिन उसने होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के प्यार में पड़कर उसे छोड़ दिया।

49

हालांकि अभी आलोक-ज्योति मौर्य का मामला प्रयागराज फैमिली कोर्ट में चल रहा है।

59

समिति ने आलोक मौर्य को पहले 9 अगस्त को बयान के लिए बुलाया था। तब उन्होंने 20 दिन का समय मांगा था। अब 28 अगस्त को आलोक समिति के सामने उपस्थित हुए और अपनी शिकायत वापस ले ली।

69

हालांकि ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच जारी रहेगी। आलोक ने उनके ऊपर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था। इस मामले में अंतिम फैसला सरकार लेगी।

79

आलोक मौर्या और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। 2009 में आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था। आलोक का दावा है कि इसके बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया।

89

साल 2015 में ज्योति का चयन एसडीएम पद पर हो गया। लोक सेवा आयोग से महिलाओं में ज्योति की तीसरी रैंक और ऑल ओवर 16वीं रैंक थी। 2015 में जुड़वां बच्चियां हुईं। इसके बाद कपल में विवाद होने लगा।

यह भी पढ़ें-SDM ज्योति मौर्या की जेठानी की कंट्रोवर्सी में Twist, पति को बताया अनेचुरल सेक्स का आदी

99

इधर, एक नया घटनाक्रम में SDM ज्योति मौर्या की जेठानी शुभ्रा मौर्या ने भी अपने ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया था। शुभ्रा की शादी विनोद कुमार से 19 नवंबर 2009 को हुई थी।

यह भी पढ़ें-मेरठ के एक्स MP शाहिद अखलाक के बेटे की करतूत के CCTV किसने डिलीट किए?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos