लखनऊ: शादी का झांसा देकर पैसे और अन्य कारणों से ब्लैकमेल करने वाले प्रेमी पर प्रेमिका ने तेज़ाब फेंक दिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है. घटना में प्रेमी गंभीर रूप से झुलस गया है. तेज़ाब फेंकने के बाद प्रेमी घटनास्थल से फरार हो गया है. वहीं, पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.
विवेक नाम के युवक के साथ महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन जब शादी की बात आई तो वह टालमटोल करने लगा. शादी का झांसा देकर अब पैसे के लिए ब्लैकमेल करने लगा था. पीड़िता का कहना है कि पिछले 6 महीने से वह इससे परेशान थी. इसलिए उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया.
यह घटना एक रेस्टोरेंट में हुई. महिला सुबह जल्दी रेस्टोरेंट के पास पहुंची और इंतजार करने लगी. तभी रेस्टोरेंट खुला था. रेस्टोरेंट खुलते ही महिला अंदर आ गई. 5 मिनट बाद एक व्यक्ति वहां पहुंचा. दोनों बैठकर बात करने लगे. इस दौरान उन्होंने डोसा ऑर्डर किया. खाना खाते समय महिला ने अचानक बोतल निकालकर व्यक्ति के चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया.
तेज़ाब से व्यक्ति झुलस गया. वह शर्ट उतारकर चीखता हुआ भागा. रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने तक तेज़ाब से झुलसे व्यक्ति मौके से फरार हो गया था. वहीं, पुलिस ने महिला और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने बताया कि महिला और विवेक नाम का व्यक्ति कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे. प्रेम प्रसंग और शादी को लेकर कुछ अनबन हुई थी. महिला का आरोप है कि विवेक ने उसे धोखा दिया है. कुछ वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है. महिला ने बताया कि विवेक ने पैसे के लिए कई बार ब्लैकमेल किया है. फिलहाल विवेक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.