आजम खान पर यूपी सरकार का फिर बड़ा एक्शन: रामपुर पब्लिक स्कूल और दफ्तर हुआ सील

उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर एक्शन लेते हुए उनके रामपुर पब्लिक स्कूल और उनके सपा दफ्तर को सील कर दिया है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 11, 2023 3:05 AM IST / Updated: Nov 11 2023, 08:49 AM IST

रामपुर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर्स और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान पर फिर बड़ा एक्शन लिया है। आजम खान द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल और उनके राजनीतिक कार्यालय को सील कर दिया है। इस दौरान मौके पर दोनों संपत्तियों पर कब्जा डीआईओएस को सौंप दिया गया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन व एडिशनल एसपी रामपुर मौजूद रहे।

यूपी सरकार ने कैबिनेट के फैसले के बाद लिया एक्शन

दरअसल, यूपी सरकार ने यह एक्शन ऐसे वक्त लिया है जब आजम खान अपने बेटे और पत्नी के साथ सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं। जिस दारूल आवाम दफ्तर में वह समाजवादी पार्टी और अपने राजनीतिक काम करते थे वह अब सील कर दिया गया है। शुक्रवार को रामपुर पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और दफ्तर में मौजूद सभी सपा नेताओं को बाहर निकालते हुए बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने कैबिनेट के फैसले से मौहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की जो लीज थी उसको निरस्त करते हुए यह एक्शन लिया है।

100 रूपए के हिसाब से जमीन लीज पर ली थी

बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिस वक्त यूपी में सरकार थी, उस दौरान आजम खान को महज 100 रूपए के हिसाब से 41 हजार वर्ग फीट जमीन शिक्षा विभाग ने स्कूल चलाने के लिए दी थी। इसका उद्देश्य था आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए मौहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को एक ऑफिस की जरुरत थी। लेकिन अब यूपी सरकार ने आजम खान के मौहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की दोनों लीजों पर नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप दोनों संपत्ति को कब्जे से मुक्त करते हुए सील कर दिया है।

 

Share this article
click me!