योगी सरकार का बड़ा फैसला: हर जिले में बनेगा जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी का पद, लिखित परीक्षा से होगी भर्ती

Published : Oct 24, 2025, 09:10 PM IST
Yogi adityanath on drug control system

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए औषधि नियंत्रण तंत्र को मज़बूत करने के निर्देश दिए। हर जिले में जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी का पद बनेगा और औषधि निरीक्षकों की भर्ती अब लिखित परीक्षा से होगी।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए औषधि नियंत्रण तंत्र को और मज़बूत और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर जिले में अब ‘जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी’ का पद सृजित किया जाए ताकि कार्य व्यवस्था और मज़बूत हो सके।

औषधि निरीक्षकों की संख्या होगी दोगुनी, भर्ती होगी लिखित परीक्षा से

मुख्यमंत्री ने कहा कि औषधि निरीक्षकों (Drug Inspectors) की संख्या को वर्तमान संख्या की तुलना में दोगुना किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इन पदों पर भर्ती अब साक्षात्कार के बजाय लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण हो सके।

एफएसडीए विभाग की बैठक में लिया गया निर्णय

मुख्यमंत्री शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में औषधि नियंत्रण संवर्ग के पुनर्गठन और नए पदों के सृजन से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा की गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों में औषधि निरीक्षकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए और जिला स्तर पर प्रभावी पर्यवेक्षण व समयबद्ध जांच व्यवस्था लागू की जाए।

प्रदेश में वर्तमान में 109 औषधि निरीक्षक कार्यरत

बैठक में बताया गया कि फिलहाल विभाग में केवल 109 औषधि निरीक्षक कार्यरत हैं, जो भारत सरकार के मानकों के अनुसार पर्याप्त नहीं हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औषधि निरीक्षण व्यवस्था को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाना जनस्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।

औषधि नियंत्रण संवर्ग के उच्च पदों का पुनर्गठन

बैठक में औषधि नियंत्रण विभाग के उच्च पदों के पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उप आयुक्त (औषधि) के पदों की संख्या बढ़ाने और संयुक्त आयुक्त (औषधि) पद पर पदोन्नति के लिए सेवा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। उन्होंने कहा कि औषधि नियंत्रक के पद के लिए स्पष्ट योग्यताएं और मानक तय किए जाएं। साथ ही, इस पद के लिए निश्चित कार्यकाल निर्धारित किया जाए, ताकि विभाग के शीर्ष स्तर पर नेतृत्व और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू