पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंच चुके हैं। इसके अलावा सीएम विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

Contributor Asianet | Published : Mar 17, 2023 12:23 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। दरअसल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। शहर में 24 मार्च के प्रोग्राम को परखने के साथ-साथ वह अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि संभावित स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

बीजेपी नेताओं ने सीएम का किया स्वागत

Latest Videos

शहर के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम 4:40 बजे राजकीय विमान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उनका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया। उसके बाद फिर सीएम योगी एयरपोर्ट से 4:50 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से फूलपुर के करखियांव के लिए रवाना हुए। यहां निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

अगले दिन सीएम लखनऊ के लिए होंगे रवाना

मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा के बाद साढ़े सात बजे नदेसर स्थित होटल में आयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक के दौरान प्रस्तावित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। उसके बाद रात नौ बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे फिर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद अगले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

'परिवार को परेशान करना बंद करो' जानिए क्यों कोर्ट में पेशी के लिए आए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा-मैं इस्तीफे के लिए हूं तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख