पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

Published : Mar 17, 2023, 05:53 PM IST
Yogi Adityanath

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंच चुके हैं। इसके अलावा सीएम विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। दरअसल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। शहर में 24 मार्च के प्रोग्राम को परखने के साथ-साथ वह अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि संभावित स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

बीजेपी नेताओं ने सीएम का किया स्वागत

शहर के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम 4:40 बजे राजकीय विमान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उनका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया। उसके बाद फिर सीएम योगी एयरपोर्ट से 4:50 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से फूलपुर के करखियांव के लिए रवाना हुए। यहां निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

अगले दिन सीएम लखनऊ के लिए होंगे रवाना

मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा के बाद साढ़े सात बजे नदेसर स्थित होटल में आयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक के दौरान प्रस्तावित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। उसके बाद रात नौ बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे फिर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद अगले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

'परिवार को परेशान करना बंद करो' जानिए क्यों कोर्ट में पेशी के लिए आए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा-मैं इस्तीफे के लिए हूं तैयार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ