पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंच चुके हैं। इसके अलावा सीएम विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं। दरअसल वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। शहर में 24 मार्च के प्रोग्राम को परखने के साथ-साथ वह अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि संभावित स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

बीजेपी नेताओं ने सीएम का किया स्वागत

Latest Videos

शहर के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम 4:40 बजे राजकीय विमान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उनका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया। उसके बाद फिर सीएम योगी एयरपोर्ट से 4:50 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से फूलपुर के करखियांव के लिए रवाना हुए। यहां निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

अगले दिन सीएम लखनऊ के लिए होंगे रवाना

मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा के बाद साढ़े सात बजे नदेसर स्थित होटल में आयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक के दौरान प्रस्तावित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। उसके बाद रात नौ बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे फिर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद अगले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

'परिवार को परेशान करना बंद करो' जानिए क्यों कोर्ट में पेशी के लिए आए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा-मैं इस्तीफे के लिए हूं तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा