नए साल पर वाराणसी आए तो संभल जाइए, एक गलती और हो सकती है FIR, जुर्माना भी लग सकता है!

Published : Dec 19, 2025, 02:40 PM IST
varanasi new year cleanliness rules fir fine

सार

Varanasi News: नए साल पर वाराणसी घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए सख्त नियम लागू। गंदगी, पान थूकने और खुले में शौच पर ₹50 से ₹500 तक चालान और नहीं मानने पर FIR। नगर निगम ने 116 येलो स्पॉट और CCTV निगरानी शुरू की।

वाराणसी। नए साल का जश्न, गंगा आरती, घाटों की रौनक और काशी की गलियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर सख्त रुख अपनाया है। शहर में गंदगी फैलाने वालों पर अब सिर्फ चालान ही नहीं, बल्कि एफआईआर दर्ज कराने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है।

स्वच्छ काशी के लिए सख्त नियम

धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बाद अस्सी घाट से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान अब और सख्ती के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। नगर निगम का लक्ष्य है कि काशी से लौटने वाला हर पर्यटक शहर की साफ-सुथरी छवि लेकर जाए।

यह भी पढ़ें: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, UP के इन जिलों में कोहरे का खतरनाक अलर्ट!

116 से ज्यादा येलो स्पॉट, हर जगह निगरानी

नगर निगम ने शहर में 116 से अधिक येलो स्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां गंदगी करने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। इन स्थानों पर स्वास्थ्य अधिकारी और सुपरवाइजर तैनात हैं, जो मौके पर ही चालान की कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक 150 से अधिक लोगों का चालान किया जा चुका है।

सीसीटीवी से हो रही है 24 घंटे निगरानी

नगर निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी तेज कर दी है। जैसे ही कहीं गंदगी फैलाने की सूचना मिलती है, व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं।

जन जागरूकता टीम मैदान में

नगर निगम की जन जागरूकता (IC) टीम लगातार अभियान चला रही है। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर मूत्र विसर्जन, खुले में शौच और पान खाकर थूकने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। ऐसे लोगों को मौके पर समझाया भी जा रहा है और जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

पान थूकना और खुले में शौच पड़ेगा भारी

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि पान खाकर गंदगी फैलाने वालों और खुले में शौच करने वालों पर भी जुर्माने का प्रावधान है। इस अभियान को आगे और प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि बीमारियों पर रोक लगे और आम लोगों को परेशानी न हो।

₹50 से ₹500 तक चालान, नहीं माने तो FIR

संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि गंदगी करने पर ₹50 से ₹500 तक का चालान किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है और कार्रवाई का विरोध करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

नगर निगम ने नए साल पर वाराणसी आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। थोड़ी सी लापरवाही न सिर्फ आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है, बल्कि आपको कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज
विधानसभा सत्र से पहले CM योगी का सपा पर निशाना, माफिया और कोडीन मामले पर बड़ा बयान