UP News: कोविड वायरस का विकास रोकेगी ये खोज, BHU के साइंटिस्ट्स को मिली बड़ी सफलता

अब कोविड और सार्स के वायरस के जानलेवा विकास को कंट्रोल किया जा सकेगा। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के साइंटिस्ट्स ने उसका तोड़ निकाल लिया है। बीएचयू विज्ञान संस्थान के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसे अणु की खोज की है…

वाराणसी। अब कोविड और सार्स के वायरस के जानलेवा विकास को कंट्रोल किया जा सकेगा। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के साइंटिस्ट्स ने उसका तोड़ निकाल लिया है। बीएचयू विज्ञान संस्थान के सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर्स के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसे अणु की खोज की है, जो इसका विकास रोक सकेगा। 'सोम्निफेरिसिन फाइटो' नाम का अणु इन घातक वायरस से निपटने में मददगार साबित हो सकता है। इस खोज को पेटेंट भी कराया गया है।

इन शोधकर्ताओं को मिली सफलता

Latest Videos

कोविड और सार्स जैसे घातक वायरस के विकास को रोकने के मैकेनिज्म की खोज बड़ी सफलता माना जा रहा है। प्रो. परिमल दास, नेहा, प्रशांत रंजन, चंद्रा देवी, प्रशस्ति यादव, डॉ. गरिमा जैन और डॉ. चंदना बसु मलिक के अलावा डॉ. भाग्यलक्ष्मी महापात्रा उन शोधकर्ताओं में शामिल हैं। जिन्होंने जानलेवा वायरस का विकास रोकने की प्रणाली विकसित की है। 'सोम्निफेरिसिन फाइटो' अणु के जरिए इन वायरस की वृद्धि को रोका जा सकेगा।

टीम में शामिल थे ये स्पेशियलिस्ट

इस खोज से इन जानलेवा वायरस से बचाव व इलाज के नये रास्ते खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। शोधकर्ताओं की टीम लंबे समय से इस प्रणाली की खोज में लगी थी। टीम में फार्माकोलॉजी, वायरोलॉजी और आणविक जीव विज्ञान के स्पेशियलिस्ट भी शामिल थे। अणु का पेटेंट होने पर प्रो. परिमल दास ने खुशी जताई है। टीम के समर्पण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि शोधकर्ताओं ने हार्ड वर्क कर यह सफलता हासिल की है।

खोज से नई संभावनाओं के रास्ते खुले

प्रो. दास के अनुसार, 'सोम्निफेरिसिन फाइटो' अणु की खोज से उन संभावनाओं के द्वार खुले हैं। जिससे एंटीवायरल थेरेपी के विकास और सार्स-कोविड वायरस के खिलाफ निवारक उपायों के रास्ते खुलते हैं। पेटेंट होने के बाद शोधकर्ताओं की टीम उत्साहित है। टीम अब 'सोम्निफेरिसिन फाइटो' अणु विकास अवरोधक के संभावित परीक्षणों को करेगी। फार्मा कंपनियों व संगठनों के साथ सहयोग को भी टीम तैयार है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025