उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में डॉ. पति-पत्नी ने इंजेक्शन लगाकर किया सुसाइड, रुला देगी मौत की वजह

Published : Jun 01, 2023, 03:32 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 03:55 PM IST
uttarakhand news

सार

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक डॉक्टर पति-पत्नी ने एक साथ सुसाइड कर लिया। डॉक्टर दंपत्ति ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर यह खौफनाक कदम उठाया है। इस घटना से पूरे में हड़कंप मच गया है।

देहरादून. देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक डॉक्टर पति-पत्नी ने एक साथ सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके पर पहुंची हैं, शुरूआती जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर मौत को गले लगाया है।

उधम सिंह नगर के श्री कृष्णा हॉस्पिटल में डॉक्टर थे इंद्रेश शर्मा

दरअसल, यह दर्दनाक घटना उधम सिंह नगर काशीपुर की है। जहां श्री कृष्णा हॉस्पिटल में तैनात डॉ. इंद्रेश शर्मा ने अपनी पत्नी वर्षा शर्मा के साथ आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि डॉ. इंद्रेश की काफी दिनों से आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, वह तंगी से परेशान चल रहे थे। इसी वजह से उन्होंने मौत को गले लगावा बेहतर समझा।

डॉक्टर के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह बच्चे की स्कूल फीस भर सकें

बता दें कि डॉ. इंद्रेश शर्मा के दो बच्चे हैं। वह अपनी पत्नी वर्षा शर्मा और 12 वर्षीय बेटे इशान के साथ रहते थे। जबकि उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, वह इस समय अपने ससुराल में है। बताया जाता है कि डॉक्टर इंद्रेश की पत्नी वर्षा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित थीं। कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन कहीं कोई फायदा नहीं मिला, इसी इलाज के चलते दंपत्ति की सारी दौलत खर्च हो चुकी थी। इतना ही नहीं कोरोना के बाद से डॉक्टर इंद्रेश आर्थिक तंगी से इस कदर परेशान थे कि वह अपने बेटे को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेज रहे थे।

उधम सिंह नगर पुलिस को शव के साथ मिला सुसाइड नोट

गुरुवार सुबह जब 50 वर्षीय डॉ. इंद्रेश शर्मा व उनकी पत्नी वर्षा शर्मा काफी देर तक नहीं उठे तो उनके बेटे ने कमरे जाकर दोनों को देखा। बेटे जैसे ही कमरे में पहुंचा तो मम्मी-पापा के शव बिस्तर पर पड़े मिले। इसके बाद बेटे इशान ने रोते हुए सबसे पहले इसकी सूचना अपने पड़ोसियों की दी। फिर मामले के बारे में पुलिस को बताकर बुलाया गया। पुलिस ने जब कमरे का जायसा लिया तो मौके से एक सुसाइड नोट एक सिरिंज मिली है। सुसाइड नोट में लिखा है कि दंपत्ति ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया है। एसपी अभय सिंह ने कहा कि फिलहाल उधम सिंह नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा