
वाराणसी: वैलेंटाइन डे से पहले वाराणसी में राष्ट्रीय हिंदू दल की ओर से चेतावनी भरा संदेश जारी किया गया है। यह चेतावनी वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी को घाटों पर अश्लीलता फैलाने की सोच रहे लोगों के खिलाफ जारी की गई है। अस्सी घाट पर राष्ट्रीय हिंदू दल के कार्यकर्ता हाथों में डंडा और चेतावनी वाला पोस्टर लेकर घूम रहे हैं। पोस्टर लेकर घूमने के साथ ही वहां पर आने वाले लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।
घाटों पर फैलाई अश्लीलता तो भुगतना पड़ेगा अंजाम
पोस्टर पर लिखा हुआ है कि अगर वैलेंटाइन डे के दिन गंगा घाटों पर अश्लीलता फैलाई गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा। इसी के साथ संगठन का कहना है कि इसको लेकर वाराणसी के पुलिस आयुक्त को भी एक प्रार्थनापत्र दे दिया गया है। प्रार्थनापत्र के माध्यम से गंगा घाटों पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस से भी मांग की गई है कि वह अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ ठोस एक्शन ले।
धार्मिक स्थलों पर अश्लीलता का हुआ विरोध
वहीं हिंदू संगठनों की इस पहल का समर्थन घाट पर मौजूद लोगों के द्वारा भी किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रेम के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता का प्रदर्शन करना बिल्कुल ठीक नहीं है। खासकर उन जगहों पर जहां का कोई धार्मिक महत्व है और वह हमारे धर्म और परंपराओं से जुड़ी हुई है। इन जगहों पर अगर अश्लीलता होती है तो उससे सनातन धर्म पर भी सवाल खड़े होते हैं। लिहाजा हर हाल में इनका विरोध होना ही चाहिए। हिंदू संगठन की ओर से दी जा रही यह चेतावनी लोगों के बीच चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। वहीं राष्ट्रीय हिंदू दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह इस मुहिम से सामाजिक क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ रहे हैं। जिससे इस तरह के दिनों को मनाने से रोका जा सके और युवाओं को जागरुक भी किया जा सके।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।