
varanasi breaking news : वाराणसी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कई दिनों की तलाश के बाद आज 6 दिसंबर को एक ऐसे हैवान को गिरफ्तार किया है, जो 250 से ज्यादा बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म कर चुका है। यह आरोपी एक क्रिकेट कोच है, जो स्टेट लेवल का खिलाड़ी भी रह चुका है। आरोपी टीम में चयन कराने का लालच देकर नाबालिगों को अपनी हवस का शिकार बनाता था।
वाराणसी के भेलूपुर थाना पुलिस ने आरोपी क्रिकेट कोच मुरारीलाल गोंड उर्फ गौतम (45 वर्ष) को एसओजी-02 और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को सीरगोवर्धन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हाल ही में 14 - 15 वर्ष के दो किशोरों को क्रिकेट में चयन कराने का लालच देकर कई बार दुष्कर्म किया था। बता दें कि परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस दो टीम गठित कर जांच में जुट गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी मुरारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह 2007 से क्रिकेट कोच के रूप में वाराणसी के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को क्रिकेट सिखाता है। वो एक क्रिकेट कोचिंग भी चलाता है, जहां पर एक बच्चे से करीब1200 फीस लेता है। वह एक स्टेट लेवल का क्रिकेट खिलाड़ी है। वह बाबूलाल तेलंगाना स्टेट लेवल का क्रिकेट मैच 1996 में खेल चुका है।
आरोपी ने बताया कि वह 2020 से पत्नी से तलाक होने के बाद बच्चों के साथ गलत हरकत करने लगा था। अभी तक अनगिनत बच्चों के साथ घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी बच्चों को क्रिकेट में अंडर-19, अंडर 19 और स्टेट स्तर के क्रिकेट टीम में सिलेक्शन का लालच देकर बच्चों के साथ घिनौना कृत्य करता था। उसने एक दो छात्रों को लखनऊ में एडमिशन भी कराया है।
भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि भेलूपुर थाने में अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत थाना लंका में मुकदमा दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार कर आगे की विधि कार्रवाई में जुड़ गई है। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।