
Varanasi School Closed Today: उत्तर भारत में मानसून का प्रकोप अब डरावना रूप ले चुका है। वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और बाढ़ की गंभीर आशंका के चलते जिला प्रशासन को बड़ा फैसला लेना पड़ा है। वाराणसी के जिलाधिकारी ने जिले के सभी 12वीं तक के स्कूलों को 5 और 6 अगस्त को बंद रखने के आदेश दिए हैं। आदेश न मानने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई होगी।
गंगा नदी का जलस्तर वाराणसी में अब 72 मीटर पार कर चुका है, जो कि हाई फ्लड लेवल से महज डेढ़ मीटर नीचे है। यदि इसी रफ्तार से जलस्तर बढ़ता रहा, तो 1978 में आई विनाशकारी बाढ़ का रिकॉर्ड टूट सकता है। खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
यह भी पढ़ें: Lucknow: अब सिर्फ Speed Post! Registry Post Service 1 सितंबर से बंद
सबसे चिंताजनक बात यह है कि बीएचयू ट्रॉमा सेंटर तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर चुका है, जिससे मरीजों, डॉक्टरों और आम नागरिकों की आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। कई गाड़ियाँ पानी में बंद हो रही हैं और लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं।
जिला प्रशासन की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में जुटी हैं। जल पुलिस नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। डीएम ने साफ किया है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, लेकिन आमजन से अपील है कि वह सतर्क रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें।
यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: 46 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, क्या आप तैयार हैं?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।