बस इतना कहा – बेटे को ले आओ.. पति ने अनसुना किया और पत्नी ने हमेशा के लिए चुप्पी साध ली

Published : Apr 04, 2025, 10:40 AM ISTUpdated : Apr 04, 2025, 10:43 AM IST
varanasi teacher suicide over mobile game up crime news domestic dispute

सार

Teacher commits suicide in Varanasi: वाराणसी में एक शिक्षिका ने पति के मोबाइल गेम खेलने पर आत्महत्या कर ली। मामूली बात पर हुई बहस के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम।

Varanasi suicide case: राघव का चौथा जन्मदिन उसकी मां ने पूरी धूमधाम से मनाया था। घर में रौनक थी, रिश्तेदार जुटे थे, केक कटा, तस्वीरें खिंचीं। लेकिन उस जश्न के दो दिन बाद उसी घर में मातम पसर गया। वजह – एक मोबाइल गेम और पति का बेरुखी भरा जवाब।

पति ने इनकार किया तो पत्नी ने तोड़ दी सांसों की डोर

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाइ इलाके में रहने वाली ज्योति सिंह, जो केंद्रीय विद्यालय आयर में शिक्षिका थीं, ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली। पति से बहस के बाद वो तमतमाकर कमरे में गईं और पंखे से लटककर जान दे दी। लड़ाई की वजह बेहद मामूली थी—पति मोबाइल गेम खेल रहे थे, और ज्योति ने कहा कि "बेटे को लेकर आओ।" पति के इनकार से आहत होकर उन्होंने ये कठोर कदम उठा लिया।

दरवाजे पर चीखता रहा पति, अंदर लटक चुकी थी पत्नी

पति ने जब देखा कि दरवाजा नहीं खुल रहा, तो कई बार आवाज लगाई, हाथ जोड़े, माफी मांगी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया और ज्योति को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद जब अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई, तो दो घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बार-बार कहने पर भी पुलिस वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर मामले को टालती रही। आखिरकार चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

2019 में हुई थी शादी, चार साल का बेटा भी है

ज्योति की शादी साल 2019 में मनिहारी सकलडीहा निवासी रोहित सिंह से हुई थी, जो एक टाइल्स कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। दोनों का एक बेटा राघव है, जिसकी उम्र चार साल है। 1 अप्रैल को राघव का जन्मदिन था, जिसे ज्योति ने बड़े उत्साह से मनाया। 2 अप्रैल को वो अपने पति के साथ एक पारिवारिक बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुई थीं।

परिवार में कभी तनाव नहीं रहा, माइग्रेन से जूझती थीं ज्योति

ज्योति के भाई मनमीत सिंह ने बताया कि बहन और जीजा के बीच चार साल में कभी कोई गंभीर झगड़ा नहीं हुआ। ससुराल पक्ष ने कभी दहेज की मांग भी नहीं की। हालांकि, बहन को माइग्रेन की गंभीर समस्या थी, जिसकी वजह से उनका मूड जल्दी खराब हो जाता था।

यह भी पढ़ें: Noida से Haridwar और देहरादून के लिए शुरू हुई बस सेवा, बस इतना होगा किराया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर