सुसाइड या एक्सीडेंट:बाघ एक्सप्रेस से 4 लोग कटे, मां-बेटे की मौत,पिता-पुत्र जख्मी

वाराणसी के बीरापट्टी स्टेशन के पास बाघ एक्सप्रेस से पति-पत्नी और उनके दो बच्चे कट गए। इस हादसे में मां और 1 साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। जानें क्या है पूरा मामला।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 21, 2024 5:15 AM IST

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में मां और 1 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बड़ागांव के बीरापट्टी स्टेशन के पास हुई, जहां पर ट्रेन की रफ्तार तेज थी। सबसे मर्माहत करने वाला दृश्य घायल पिता अपने छह साल के बेटे को सीने से चिपकाए तड़पना था।

Latest Videos

घायल बेटे को सीने से चिपकाकर तड़पता रहा पिता

दुर्घटना के बाद घटनास्थल का दृश्य बेहद हृदयविदारक था, जहां पिता अपने घायल बेटे को सीने से लगाए कराहते हुए तड़प रहा था। वह कभी बेटे के सिर पर हाथ फेरता तो कभी उसकी पीठ सहलाने की कोशिश करता। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि उन्हें कुछ नहीं होगा, एम्बुलेंस रास्ते में है।

50 मीटर की दूरी पर मिली महिला की लाश

घटना के बाद लोको पायलट ने तुरंत वाराणसी कैंट स्टेशन पर सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। महिला और एक साल के बच्चे का शव ट्रेन के ट्रैक से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला, जबकि पिता अपने बड़े बेटे को सीने से लगाए हुए घायल अवस्था में पड़ा था।

घायल पिता-पुत्र को BHU में कराए गए भर्ती

घायलों को तत्काल दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान पूजा और उसके एक साल के बेटे के रूप में हुई है, जबकि घायल संदीप उर्फ टीटू और उसका 6 साल का बेटा शुभम हैं। पुलिस के अनुसार पूजा और एक साल के बच्चे की मौत हुई है। जबकि संदीप उर्फ टीटू पुत्र मुन्नू सिंह (30) और शुभम (6) घायल हैं। टीटू चोलापुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के नहिया गांव के रहने वाला है। उसकी ससुराल पिंडरा के खालिशपुर गांव में है। परिवार और ससुराल से जानकारी ली जा रही है। दोनों को पहले दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से दोनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

एक घंटे तक रूकी ट्रेन

बड़ागांव पुलिस ने बताया कि अभी तक इस घटना के मुख्य कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या आत्महत्या का प्रयास। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद बाघ एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक रुकी रही, जिसके बाद घायलों और मृतकों को हटाने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

 

ये भी पढ़ें...

महाकुंभ 2025: प्रयागराज के 6 प्रमुख पार्कों में होगा भव्य सौंदर्यीकरण

काशी में PM मोदी का 'नयन' उपहार, आर जे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का किया उद्घाटन

Share this article
click me!

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
दिल्ली में नुकसान पहुंचाना नहीं कुछ और ही था आतंकियों का मकसद! बड़ी वजह आ गई सामने
आतंकी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, 7 लोगों की मौत के बाद अमित शाह ने दे दिया अल्टीमेटम
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
'दिल्ली का हाल मुंबई के अंडरवर्ल्ड जैसा' दिल्ली CM आतिशी ने बढ़ती घटनाओं पर उठाए कई सवाल