पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ में लगी भीषण आग, ऑपरेशन थियेटर में दो की मौत, मची अफरा तफरी

Published : Dec 18, 2023, 09:31 PM ISTUpdated : Dec 18, 2023, 09:36 PM IST
pgi lucknow

सार

उत्तरप्रदेश के लखनऊ शहर में स्थित पीजीआई हॉस्पिटल में सोमवार को भीषण आग लग गई। जिसके कारण दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई है।

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के लखनऊ में ​सोमवार को पीजीआई हॉस्पिटल के पुराने आपरेशन ​थियेटर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण वेंटिलेटर फटना बताया जा रहा है। जिसके कारण पूरे अस्पताल में धुआं ही धुआं हो गया। इस कारण भगदड़ मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन यहां वहां भागने लगे। इस हादसे के कारण दो लोगों की मौत हो गई है।

ऑपरेशन थियेटर में हो गई 2 की मौत

दरअसल ऑपरेशन थियेटर में दो मरीजों का ऑपरेशन चल रहा था। जिसमें एक 31 दिन की बच्ची की हार्ट सर्जरी हो रही थी। वहीं एक महिला की इंडो प्लास्टी हो रही थी। इसी दौरान ऑपरेशन में रखा वेंटिलेटर फट गया। जिसके कारण आग लग गई और दोनों की मौत हो गई।

दम घुटने से हुई मौत

हादसे के दौरान 26 साल की महिला तैयबा की इंडो प्लास्टी हो रही थी। उसी वक्त वेंटिलेटर फटने के कारण आग भपक गई और महिला की मौत हो गई। लेकिन वहीं बच्ची की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। जैसे ही अस्पताल में हादसा हुआ लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे। हालांकि आग पर कुछ ही देर में नियंत्रण कर लिया गया। जिससे अन्य किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें :  ससुराल आते ही छत से कूदी नई नवेली दुल्हन, बोली नहीं रहूंगी इस पति के साथ

सीएम योगी ने लिया एक्शन

इस घटना की जानकारी लगते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के ​आदेश दिए हैं। आग की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : मां पीतांबरा दतिया के दर्शन कर यूपी लौटते समय भीषण हादसा, 4 की मौत, 12 घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक