लखनऊ: बैठक में बना यूपी के ‘भविष्य का रोडमैप’, 2047 तक विकसित राज्य का विजन

Published : Sep 24, 2025, 02:16 PM IST
vikasit up 2047 niti aayog vision document review

सार

उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्युमेंट पर लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय बैठक। नीति आयोग के सीईओ ने प्रगति की समीक्षा की, 500 प्रोडक्ट्स/विषयों पर मंथन और जनभागीदारी से भविष्य की रणनीति तय हुई।"

उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम बढ़ा दिया है। "विकसित यूपी @2047" विजन डॉक्युमेंट को लेकर लखनऊ स्थित योजना भवन में मंगलवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में न केवल दस्तावेज़ की प्रगति का आकलन किया गया, बल्कि भावी रणनीति और क्रियान्वयन पर भी गहन चर्चा हुई।

संगठित और समन्वित कार्ययोजना पर जोर

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विजन डॉक्युमेंट की निर्माण प्रक्रिया का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। सीईओ ने सुझाव दिया कि कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया जाए, जिसमें क्षेत्रीय विशेषज्ञों, नीति आयोग के प्रतिनिधियों और राज्य योजना विभाग के अधिकारियों को शामिल किया जाए। साथ ही, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक हाई पावर कमेटी गठित करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जो दस्तावेज़ की नियमित समीक्षा करेगी।

500 प्रोडक्ट्स/विषयों का समूह और जनभागीदारी

राज्य योजना आयोग के प्रमुख सचिव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 500 प्रोडक्ट्स/विषयों के समूह का गठन किया गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी जनपदों में शैक्षणिक संस्थानों, पंचायतों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय हितधारकों से लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, आम जनता से ऑनलाइन सुझाव प्राप्त करने के लिए एक समर्पित पोर्टल भी शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP News : क्या है CM योगी का Mission Shakti-5, यूपी के हर थानों में होंगे ओप

विद्यार्थियों तक विजन की पहुंच

बैठक में नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि इस विजन डॉक्युमेंट को केवल कागज़ तक सीमित न रखकर विद्यार्थियों और युवाओं तक भी इसकी पहुंच बनाई जानी चाहिए। इसके लिए विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक आयोजित करने पर बल दिया गया। साथ ही, विजन डॉक्युमेंट की रूपरेखा तय करने के लिए समय-सीमा भी निर्धारित की गई।

इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त निदेशक, निदेशक, शोध अधिकारी, टीम डेलाइट और टीम स्टेट सपोर्ट मिशन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दस्तावेज़ की तैयारी में तत्कालिक और दीर्घकालिक कदमों पर अपने सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में पहली बार इतनी बड़ी टेंट सिटी, नवंबर में शुरू होगा भव्य नेशनल जम्बूरी 2025

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान