Viksit UP 2047: यूपीवासियों ने भेजे 5 लाख सुझाव, योगी सरकार ने तैयार किया रोडमैप

Published : Sep 24, 2025, 11:38 AM ISTUpdated : Sep 24, 2025, 11:43 AM IST
viksit up 2047 campaign 5 lakh suggestions

सार

Uttar Pradesh Development Vision 2047: उत्तर प्रदेश सरकार के विकसित यूपी 2047 अभियान को पांच लाख से अधिक सुझाव मिले। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, डिजिटल कनेक्टिविटी पर जनता ने अपनी राय दी.

कभी सिर्फ सत्ता और योजनाओं की दिशा सरकारें तय करती थीं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश का भविष्य खुद प्रदेशवासी लिख रहे हैं। “समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान में प्रदेश के गांव-गांव और शहर-शहर से जनता की आवाज सीधे सरकार तक पहुंच रही है। मंगलवार तक इस पहल को पांच लाख से अधिक सुझाव मिले हैं, जिनमें सबसे बड़ी भागीदारी ग्रामीण क्षेत्रों की रही है।

सभी 75 जिलों से बहुमूल्य सुझाव जुटा रही सरकार

राज्य के 75 जिलों में नोडल अधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने शिक्षकों, छात्रों, किसानों, उद्यमियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आम जनता से संवाद कर सुझाव एकत्रित किए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों से 4 लाख, शहरी इलाकों से 1 लाख सुझाव

अभियान में ग्रामीण जनता की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। अब तक ग्रामीण क्षेत्रों से चार लाख और शहरी क्षेत्रों से एक लाख से अधिक सुझाव सरकार तक पहुंचे हैं।लोगों ने सबसे अधिक सुझाव शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार को लेकर दिए। साथ ही कृषि, तकनीक, आईटी, उद्योग, नगरीय और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दे भी प्राथमिकता में रहे।

यह भी पढ़ें: जेल से बाहर आते ही खुला आज़म ख़ान की संपत्ति का राज़, जानिए कितनी दौलत के मालिक हैं

नागरिकों के कुछ खास और अनोखे सुझाव

  • गाजियाबाद के ऋतिक शर्मा ने भारत का सबसे बड़ा कम्प्यूटर संग्रहालय स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
  • बलिया के आशुतोष पटेल ने हर गांव-शहर तक हाई-स्पीड इंटरनेट और स्कूलों में एआई/वीआर शिक्षा की मांग की।
  • वाराणसी की आकांक्षा ने सीसीटीवी नेटवर्क, सुरक्षा ऐप और महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण पर जोर दिया।
  • लखनऊ की महिमा सिंह ने समान वेतन, कौशल प्रशिक्षण और घरेलू कार्य की मान्यता की सिफारिश की।

प्रयागराज से मेरठ तक हर जिले की सक्रिय भागीदारी

प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, कानपुर नगर, बस्ती और फिरोजाबाद समेत कई जिलों से लाखों फीडबैक मिले हैं। अकेले 14 जिलों से ही दो लाख से ज्यादा सुझाव दर्ज हुए।

विजन डॉक्युमेंट में शामिल होंगी जनता की राय

योगी सरकार का कहना है कि जनता से मिले इन बहुमूल्य सुझावों को 2047 तक के विकास रोडमैप का हिस्सा बनाया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी को खास प्राथमिकता मिलेगी।

यह भी पढ़ें: विदेशी सामान को टक्कर देगा यूपी का स्वदेशी मेला, जानें कब और कहां लगेगा?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक