उत्तर प्रदेश के बागपत से कांवड़ यात्रा के दौरान एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. विशाल शर्मा नामक कांवड़ यात्री उस डॉक्टर की तस्वीर के साथ कांवड़ लेकर चल रहे हैं, जिसने उनकी नवजात बेटी की जान बचाई थी. उनकी बेटी का जन्म प्रीमेच्योर हुआ था और वह करीब डेढ़ महीने तक अस्पताल में भर्ती रही, जहां डॉक्टर ने उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई. डॉक्टर की लंबी उम्र की कामना के लिए विशाल शर्मा ने यह दिल को छू लेने वाला कदम उठाया.