प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया

प्रयागराज महाकुंभ में अब हेलीकॉप्टर से संगम का दीदार कर सकते हैं। मात्र ₹1290 में उपलब्ध इस सेवा के लिए पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड ने खास इंतजाम किए हैं।

Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से सूर्य प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट 
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अगर आप हेलीकॉप्टर से संगम का नजारा देखना चाहते हैं तो इसका भी खास इंतजाम किया गया है। दरअसल पवित्र यात्रा में और रोमांच जोड़ने के लिए सिर्फ 1290 रुपए में हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा दी गई है। पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड सर्विसेज के तहत शुरू की गई यह सेवा 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। महाकुंभ क्षेत्र में तीन स्थानों पर अरैल क्षेत्र में ओमेक्स सिटी के पास, झूंसी थाने के पीछे और शहरी क्षेत्र के बोट क्लब के समीप हेलीपैड बनाए गए हैं। बताया गया कि हर हेलीपैड पर 2-2 हेलीकॉप्टर मौजूद रहेंगे और एक बार में 4-5 लोग हेलीकॉप्टर में बैठ सकेंगे। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए Pawanhans.co.in पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। 

02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज
Read more