यूपी में बेटियों की विवाह के लिए मिलेंगे 51 हजार रुपए, जानें किसे मिलेगा फायदा

Published : Jan 30, 2025, 05:44 PM IST
up government scheme for daughters

सार

यूपी में बेटियों की शादी के लिए सरकार 51 हजार रुपए तक की मदद करेगी। आइए जानते हैं कि इस योजना का फायदा किसे मिलने वाला है। 

यूपी सरकार ने बेटियों की शादी में 51 हजार का शगुन देगी। अगर आप मत्स्य पालक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आपकी बेटियों के विवाह में पैसों की दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि मत्स्य पालक विभाग शगुन के रूप में 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मत्स्य पालक परिवारों की बेटियों की शादी अच्छे से संपन्न हो सकेगी।

बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपए देगी सरकार

जनपद में 3,000 से अधिक मत्स्य पालक पंजीकृत हैं, जो एक बीघे से लेकर आठ बीघे तक के तालाबों में मछली पालन करते हैं। इनमें से ज्यादात्तर लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। अब ऐसे परिवारों को सरकार की ओर से मदद मिलेगी। इससे परिवारों को फायदा मिलेगा और वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: कलेक्टर टीना डाबी ने क्यों छोड़ी कार, बस में किया सफर? जानिए वजह

इन्हें मिलेगा योजना का फायदा

अब मत्स्य पालक बिना किसी आर्थिक परेशानी के अपनी बेटियों की शादी कर पाएंगे। मत्स्य विभाग शादी के लिए ₹51,000 की सहायता प्रदान करेगा, जिसमें ₹35,000 लड़की के बैंक खाते में और ₹16,000 विवाह के खर्चे के लिए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ उन मत्स्य पालकों को मिलेगा, जिनकी सलाना आय ₹2 लाख से कम है और जो एक वर्ष से अधिक समय से मछली पालन कर रहे हैं। यह सुविधा केवट, आखेटक, मल्लाह, निषाद, बिंद समेत 13 जातियों के लोगों को मिलेगी, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।

मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास कुमार दीपांकर ने बताया कि मत्स्य पालकों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये शासन स्तर से खर्च होगा। विवाह में उपहार दिया जाएगा। साथ ही उनके खाते में भी पैसा भेजा जाएगा।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप
UP SIR: 97% डिजिटाइजेशन पूरा, प्रवासी मतदाताओं के लिए जारी नए निर्देश