1 फरवरी को उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत 73 देशों के राजनयिक संगम में लगाएंगे डुबकी

Published : Jan 30, 2025, 05:12 PM IST
jagdeep dhankhar

सार

1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के राजनयिक प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करेंगे। 

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इन दिनों महाकुंभ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से लाखों लोग संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत के बाद अब वीवीआईपी सुविधाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच, एक फरवरी को उप उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ संगम में पवित्र स्नान करेंगे। इसके अलावा, महाकुंभ के भव्य आयोजन में 73 देशों के राजनयिक भी शिरकत करने वाले हैं।

महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण किया स्वीकार 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा था कि वह संगम में डुबकी लगाएंगे और राष्ट्र की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित रहने का संकल्प लेंगे। उन्होंने इसे अपने जीवन का गर्व का क्षण बताया।

73 देशों के राजनयिक महाकुंभ में होंगे शामिल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 73 देशों के राजनयिक महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के लिए अलग विमान की व्यवस्था की गई है, जबकि राजनयिकों के लिए अलग विशेष विमान की व्यवस्था की गई है। वह राजनयिक बमरौली एयरपोर्ट से संगम तक पहुंचेंगे और वहां आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ नगर इन दिनों संपूर्ण विश्व का आध्यात्मिक केंद्र बन गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन में रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल होंगे और ऐतिहासिक मेले के साक्षी बनेंगे।

यह भी पढ़ें: सामने आईं महाकुंभ में भगदड़ की 5 वजह, अब प्रशासन ने उठाए ये पांच बड़े एक्शन

इन देशों के राजनयिक महाकुंभ में शामिल 

जापान, अमेरिका, रूस, यूक्रेन, बांग्लादेश, जर्मनी, आर्मेनिया स्लोवेनिया, हंगरी, बेलारूस, सेशल्स, मंगोलिया, कजाकिस्तान, आस्ट्रिया, पेरु, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अल्जीरिया, दक्षिण आफ्रीका, अलसल्वाडोर, चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया, जार्डन, जमैका, इरिट्रिया, फिनलैंड, ट्यूनीशिया, फ्रांस, एस्टोनिया, ब्राजील, सूरीनाम, जिंबाब्वे के राजनयिक शामिल हैं।

इनके अलावा मलेशिया, माल्टा, भूटान, लेसोथो, स्लोवाक, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, किरगिज, चिली, साइप्रस, क्यूबा, नेपाल, रोमानिया, वेनेजुएला, अंगोला, गुयाना, फिजी, कोलंबिया, सीरिया, गिनी, म्यांमार, सोमालिया, इटली, बोत्सवाना, परागुआ, आईसलैंड, लातविया, नीदरलैंड, कैमरून, कनाडा, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, थाईलैंड, पोलैंड व बोलिविया के भी राजनयिक महाकुंभ आएंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर