
लखनऊ: बढ़िया कपड़े पहनकर मंदिर दर्शन के बहाने आए एक युवक ने आसपास कोई न होने की पुष्टि करके शिवलिंग से चाँदी का बना साँप चुरा लिया। युवक ने इधर-उधर देखा कि कोई है या नहीं, लेकिन जिस कमरे में मूर्ति रखी थी, वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे पर उसका ध्यान नहीं गया। युवक की बिजली की रफ़्तार वाली चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित शनिदेव मंदिर में शिवलिंग पर लिपटे चाँदी के नाग की मूर्ति चोरी हो गई। बोरी खोलकर मूर्ति से नाग की आकृति चुराकर बोरी में डालकर जाने में युवक को बमुश्किल दो मिनट लगे। अंदर शर्ट, पैंट और मोजे पहने युवक मूर्ति के पास पहुँचता है। युवक के कंधे पर एक बैग भी था।
बोरी में नाग की आकृति लेकर युवक तेजी से वहाँ से निकल जाता है। घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच शुरू कर दी है। मंदिर का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक ने अपना चेहरा सीसीटीवी से छुपाकर चोरी की।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।