दांतों से बाइक उठाने वाले मुरादाबाद के youtuber के पीछे पड़ी पुलिस, जानिए ऐसा क्या कर दिया?

Published : Oct 28, 2023, 05:13 PM ISTUpdated : Oct 28, 2023, 05:14 PM IST
Case against Moradabad YouTuber Abdullah Pathan

सार

मुरादाबाद के चर्चित यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान एक साथ दो मुश्किलों में फंस गए हैं। खाकी वर्दी पहनकर वीडियो बनाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पिछले दिनों इनका दवाखाना सील कर दिया गया है। 

मुरादाबाद. यूट्यूब पर खाकी वर्दी पहनकर वीडियो बनाना यूपी के मुरादाबाद के इस यूट्यूबर की गले की फांस बन गया है। ये हैं दवाखाना चलाने वाले यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान, जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अब ये रफूचक्कर हैं। हैरानी की बात यह है कि ये पहले ही एक मामले में उलझे पड़े हैं। पिछले दिनों इनका दवाखाना सील कर दिया गया है। अब पुलिस की FIR ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

मुरादाबाद के विवादित यूट्यूबर अब्दुला पठान फरार

पुलिस के अनुसार अब्दुला पठान ने खादी वर्दी पहनकर एक वीडियो वायरल किया था। इसमें वे कहते सुन गए कि 'छापा तो लगता रहता है। अब दवाखाने का दरवाजा खुल चुका है।' यह नहीं, दवाखाना सील होने के बावजूद पठान ने लोगों को दवाएं देना शुरू कर दिया था। 

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसकी भनक लगते ही पठान गायब हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कुंदरकी कस्बा के पुलिस चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने ढकिया जुम्मा निवासी अब्दुल्ला पठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। FIR में लिखवाया गया कि अब्दुल्ला पठान ने जनता को धोखा देने के मकसद से पुलिस की वर्दी पहनी। फिर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

कौन हैं मुरादाबाद के विवादित यूट्यूबर अब्दुला पठान?

यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान अपन हैरतअंगेज कारनामें के लिए जाने जाते रहे हैं। ढकिया जुम्मा निवासी पठान दांतों से बाइक उठाने और ट्रैक्टर खींचने के लिए जाने जाते हैं। इनके ये वीडियो काफी पापुलर रहे हैं।

बहरहाल, एसपी देहात संदीप कुमार मीना न कहा कि मामले की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे भी कार्रवाई होगी।

बता दें कि करीब 10 दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब्दुल्ला पठान के दवाखाने पर छापा मारा था। यहां से टीम ने सैंपल लिए थे। पठान ने इसी मामले को वीडियो के जरिये उठाया था।

यह भी पढ़ें

सहारनपुर का शॉकिंग क्राइम: जादू-टोना करने से रोका, तो सास ने बहू के सिर पर दे मारा सिलबट्टा

फिरोजाबाद लव मैरिज के बाद मर्डर: हसबैंड से बार-बार वीडियो कॉल पर लोकेशन मांगती थी सेकंड वाइफ

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ